नकली शराब पैकिंग कर बेचने वाला गिरोह का बाढ़ अनुमण्डल पुलिस ने किया खुलासा

शराब के नकली रैपर, द्रव्य मापक, यंत्र, ढक्कन, अल्कोहल मीटर को जब्त किया गया एवं तीन देसी कट्टा और 12 जिंदा कारतूस भी बरामद कर लिया गया।

नकली शराब पैकिंग कर बेचने वाला गिरोह का बाढ़ अनुमण्डल पुलिस ने किया खुलासा

पटना--जिला अंतर्गत बाढ़ अनुमंडल की पुलिस ने नकली शराब बनाने वाले एक गिरोह का भंडाफोड़ कर दिया। पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि बाढ़ थाना क्षेत्र के दलिश्मन चक मौजा के संतोखरा खंधा के  अलंग पर शराब माफियाओं के द्वारा स्पिरिट मिलाकर नकली शराब बनाने का काम किया जा रहा है। इतना ही नहीं उनलोगों के पास विभिन्न कंपनी का रैपर भी मौजूद है जिसे लगाकर पैकिंग की जा रही है। इस सूचना के सत्यापन हेतु पुलिस बल की एक टीम वहां पहुंची तो बात सही पाया गया।

तत्पश्चात घेराबंदी करते हुए पुलिस के द्वारा वहां से पैक किया हुआ भारी मात्रा में शराब की बोतल, दो ड्रम स्पिरिट, विभिन्न कंपनियों के शराब के नकली रैपर, द्रव्य मापक, यंत्र, ढक्कन, अल्कोहल मीटर को जब्त किया गया एवं तीन देसी कट्टा और 12 जिंदा कारतूस भी बरामद कर लिया गया। वहीं दूसरी तरफ पुलिस की भनक लगते ही शराब माफिया अंधेरे का लाभ उठाकर भागने में सफल रहे। बाढ़ एएसपी अपराजित लोहान ने बताया कि उन अपराधियों की पहचान की जा चुकी है तथा उनकी गिरफ्तारी के लिए भी छापेमारी की जा रही है। बता दें कि चुनाव एवं होली त्योहार के मद्देनजर शराब माफियाओं के खिलाफ पुलिस के द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है।


Click Here To Read More

What's Your Reaction?

like
1
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
0
wow
0