शराब कारोबारी को चोरी करना पड़ा महंगा,ग्रामीणों ने रंगेहाथ पकड़ कर किया पुलिस के हवाले

अरवल एसपी मोहम्मद कासिम ने बताया कि तीन युवक के साथ 5 कार्टून विदेशी शराब के साथ शिवनगर गांव के पीएनबी प्रशिक्षण केंद्र के समीप से बरामद किया गया है।

शराब कारोबारी को चोरी करना पड़ा महंगा,ग्रामीणों ने रंगेहाथ पकड़ कर किया पुलिस के हवाले

विश्वनाथ प्रताप यादव की रिपोर्ट//अरवल--जिले में चोरों का आतंक आए दिन देखने को मिल रहा है।लेकिन इस बार चोरी होने से पूर्व ही सुरक्षाकर्मियों और ग्रामीणों के सहयोग से 3 चोरों को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया गया। दरअसल पूरा मामला अरवल जिले के करपी थाना अंतर्गत पंजाब नेशनल बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण केंद्र शिवनगर की है। जहां 3 चोर चोरी करने के नियत से प्रशिक्षण केंद्र में प्रवेश किए थे। लेकिन सुरक्षाकर्मियों और ग्रामीणों के सहयोग से तीनों को पकड़ लिया गया।मिली जानकारी के अनुसार ग्रामीणों ने बताया कि तीनों शराब कारोबारी है और प्रत्येक दिन की तरह शराब कारोबारी प्रशिक्षण केंद्र के समीप विदेशी शराब का धंधा करते है।आज मौका पाकर चोरी के नियत से तीनों प्रशिक्षण केंद्र में घुस गए।जिसके बाद गार्ड को भनक लगी और गार्ड के तत्परता से 2 को अंदर ही बंधक बना लिया गया।वहीं एक भाग खड़ा हुआ और ग्रामीणों से बचने के लिए बगल के झोपड़ी में सो गया। जिसके बाद करपी थाने की पुलिस को ग्रामीणों ने सूचना दी तो करपी थाने की पुलिस ने तीनों को हिरासत में लेकर पूछताछ किया और वही से 5 कार्टून विदेशी शराब एक मोबाइल फोन और एक बिना नंबर प्लेट का मोटरसाइकिल प्रशिक्षण केंद्र के समीप से जप्त कर लिया। ग्रामीणों के सहयोग से तीन चोर को गिरफ्तार कर करपी थाना लाया गया।इस मामले को लेकर अरवल एसपी मोहम्मद कासिम ने बताया कि तीन युवक के साथ 5 कार्टून विदेशी शराब के साथ शिवनगर गांव के पीएनबी प्रशिक्षण केंद्र के समीप से बरामद किया गया है।पुलिस के कड़ी पूछताछ में तीनों शराब कारोबारी ने कई मामले का खुलासा किया है।जिसकी गंभीरता से जांच की जा रही है।तीनो गिरफ्तार युवक पटना जिले के पालीगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत अकबरपुर के राहुल कुमार उर्फ लालू और शिवम कुमार रहने वाले हैं और तीसरा लखनीपुर गांव निवासी शशि कुमार बताया जा रहा हैं इन सभी पर संशोधित उत्पाद अधिनियम के तहत करपी थाने में मामला दर्ज कर पुलिस कार्रवाई कर रही है।लेकिन प्रशिक्षण केंद्र में तैनात सुरक्षा कर्मियों का कहना है कि दो बार पहले भी संस्थान में चोरी की घटना का अंजाम दिया गया है।लेकिन मैनेजर की तरफ से तीसरी बार भी इस तरह की घटना को अंजाम देने वाले लोगों के विरुद्ध किसी प्रकार से कोई भी थाने में शिकायत दर्ज नहीं कराई जाती।जिससे चोर उचक्के का उत्साह बढ़ा रहता है और सुनसान देखकर  चोरी की घटना का अंजाम देते हैं।


Click Here To Read More

What's Your Reaction?

like
1
dislike
0
love
0
funny
1
angry
1
sad
0
wow
0