लालो कुवँर घाट पर गंगा नदी में डूबे प्रियांशु की तलाश में पुनः जुटी एसडीआरएफ की टीम

शनिवार को देर शाम के कारण सर्च अभियान पर लगा था विराम,विद्यालय जाने के लिए घर से निकला था छात्र

लालो कुवँर घाट पर गंगा नदी में डूबे प्रियांशु की तलाश में पुनः जुटी एसडीआरएफ की टीम

प्रिया सिंह की रिपोर्ट//बाढ़--शनिवार की सुबह गंगा नदी में डूबे प्रियांशू की बरामदगी हेतु रविवार की सुबह पुनः एसडीआरएफ की टीम ने सर्च अभियान शुरू किया।ज्ञात हो कि अथमलगोला थाना क्षेत्र के लालो कुंवर सबनिमा में गंगा नदी में स्नान करने के क्रम में एक छात्र डूब गया।

जानकारी के अनुसार लालो कुंवर सबनिमा में राष्ट्रीय राजमार्ग 31 के पास स्थित एक निजी स्कूल की कक्षा 07 वीं में पढ़ने वाला 13 वर्षीय छात्र प्रियांशु कुमार बख्तियारपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत नया टोला माधोपुर निवासी प्रतिदिन की भांति विद्यालय जाने के लिए घर से निकला।लेकिन वह विद्यालय जाने के बदले सबनिमा गंगा नदी घाट पर स्नान के लिये जा पहुंचा।जहाँ उफनती नदी में गहराई का अंदाज नही मिलने के कारण स्नान के क्रम में डूब गया।आननफानन में स्थानीय लोगो ने बचाव का हरसंभव प्रयास करते हुए तत्काल इसकी सूचना अथमलगोला थांनाध्यक्ष राजीव रंजन सिंह एवं अंचलाधिकारी भाष्कर कुमार मंडल एवं छात्र के परिजनों को दी।

तत्पश्चात मौके पर पहुंची पुलिस प्रशासन की टीम ने स्थानीय लोगो के सहयोग से हरसंभव छात्र को तलाशने का प्रयास किया।लेकिन सफलता नही मिलने पर मौके पर एसडीआरएफ की टीम को लगाया गया।जिसके द्वारा सर्च अभियान शुरू किया गया है।इधर घटना की सूचना मिलते ही प्रियांशु के परिवार में कोहराम मच गया।सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार छात्र प्रियांशु कुमार स्कूल जाने के लिए एक दोस्त के साथ घर से निकला था।

लेकिन वो छात्र स्कूल ना जाकर सबनिमा स्थित गंगा घाट पर स्नान करने चला गया। जहाँ वो डूब गया।बहरहाल विकराल गंगा में समाए छात्र के घर में मातम का माहौल है और स्थानीय पुलिस प्रशासन हर बिंदु पर जांच करते हुए पीड़ित परिजनों के साथ घटनास्थल पर कैम्प कर रही है।सूत्रों के अनुसार पुलिस आसपास और विद्यालय के मुख्य द्वार की सीसीटीवी खंगालने का प्रयास करते हुए यह जानने में जुटी है कि आखिर किन परिस्थितियों में घर से विद्यालय के लिए चला छात्र नदी तट पर कैसे पहुंच गया?????????


Click Here To Read More

What's Your Reaction?

like
0
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
1
wow
0