कोरोना पूर्व रूक रही चार ट्रेनों का ठहराव पुनर्बहाल, क्षेत्रवासियों में छाई खुशी की लहर

मुंगेर सांसद ने जनहित में पत्राचार के साथ ही इस मुद्दे संसद में भी उठाया था, क्षेत्रवासियों ने जताया आभार

कोरोना पूर्व रूक रही चार ट्रेनों का ठहराव पुनर्बहाल, क्षेत्रवासियों में छाई खुशी की लहर

पटना--आखिरकार बिहार दैनिक यात्री संघ शाखा अथमलगोला का भागिरथी प्रयास सफल हुआ और 04 वर्षों की कड़ी मेहनत के बाद शनिवार को अथमलगोला रेलवे स्टेशन पर कोरोना काल से पूर्व रूक रही ट्रेन संख्या 18625 /26 पूर्णियाँं कोर्ट हटिया कोसी एक्सप्रेस,13235 /36 साहिबगंज दानापुर इंटरसिटी,13287 /88 दुर्ग आरा दक्षिण बिहार एक्सप्रेस, 18622/21 पाटलिपुत्र एक्सप्रेस का ठहराव पूर्ववत पुनर्बहाल हो गया।

एक लम्बे संघर्ष के बाद मिली सफलता से प्रखंड के 30 से 40 गांव के हजारों ग्रामीणों में हर्षोल्लास का माहौल है।,ज्ञात हो कि इस विषय पर दैनिक यात्री संघ शाखा अथमलगोला द्वारा स्थानीय मुंगेर लोकसभा सांसद राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह के अलावा स्थानीय भाजपा किसान प्रकोष्ठ के महामंत्री आशुतोष कुमार अमित के माध्यम से केन्द्रीय किसान कल्याण राज्य मंत्री कैलाश चौधरी से लगातार संपर्क कर मांग कर रहा था।स्थानीय लोकसभा सांसद राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह ने तो इस मुद्दे को संसद में उठाकर अथमलगोला रेलवे स्टेशन पर कोरोना काल से पूर्व रूक रही सभी ट्रेनों के ठहराव की पुनर्बहाली की मांग कर चुके थे।आखिरकार रेल मंत्रालय में उनकी सुनी गई और शनिवार से रेलवे बोर्ड नई दिल्ली के अप्रूवल के बाद अथमलगोला रेलवे को उपर्युक्त सभी ट्रेनों का ठहराव वापस लौटा दिया गया।जिसके बाद क्षेत्र के आस पास के गावों में खुशी की लहर दौड़ गई।इस विषय पर जानकारी देते हुए बिहार दैनिक यात्री संघ शाखा अथमलगोला के अध्यक्ष निरंजन कुमार सिंह ने बताया कि पीछले चार वर्षों में खुद इस लम्बे संघर्ष का चश्मदीद हूं।

कम से कम एक सौ से अधिक पत्राचार एवम मंडल कार्यालय दानापुर से जोनल कार्यालय हाजीपुर में दर्जनों बार से अधिक जाने के बाद जनहित के इस मसले पर गुहार लगाने के बाद एवं स्थानीय लोकसभा सांसद राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह के अथक प्रयास के बाद आज यह सपना साकार हुआ है। प्रखंड प्रमुख अथमलगोला रीना देवी व जिला परिषद सदस्य रेहाना परवीन, तथा बख्तियारपुर विधानसभा के भावी प्रत्याशी व भाजपा नेता संतोष कुमार यादव का सहयोग भी अविस्मरणीय है।जो कि सदीयो तक भुलाया नहीं जा सकता।मौके पर सबसे पहले सैंकड़ों ग्रामीणों के साथ 18621 पटना हटिया पाटलिपुत्र एक्सप्रेस को अथमलगोला स्टेशन के वरीय स्टेशन प्रबंधक लाल भारती ने हरी झंडी दिखाकर गंतव्य की ओर रवाना किया।बाद में 18626 हटिया पूर्णियाँं कोर्ट कोसी एक्सप्रेस को स्थानीय जिला परिषद (अथमलगोला) प्रतिनिधि मोहम्मद खलील मंसूरी ने गंतव्य के लिए रवाना किया।बहरहाल मौके पर जदयू नेता राणा उदय सिंह मुन्ना, बीजेपी नेता आशुतोष कुमार अमित, राकेश सिंह,, प्रोफेसर सतीश कुमार सिंह, मिंगू सिंह,अमरेश सिंह,सत्येंद्र प्रसाद सिंह (अधिवक्ता), सुनील कुमार सिंह, नीतीश कुमार सिंह, विकास सिंह,रवि सिंह,शशिकांत कुमार सहित सैकड़ों की संख्या में आम जनता एवं दैनिक यात्री इस ठहराव का गवाह बने।बहरहाल इस क्षेत्र में ट्रेन ठहराव के बाद हर्षोल्लास का माहौल है।


Click Here To Read More

What's Your Reaction?

like
3
dislike
1
love
3
funny
0
angry
1
sad
1
wow
0