पैसे के विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट,करीब दो दर्जन ज्ञात एवं अज्ञात नामजद
पुलिस ने दोनो पक्षों द्वारा दिए गए आवेदन के आधार पर मामला दर्ज कर एक नामजद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

प्रिया सिंह की रिपोर्ट//बाढ़-- अथमलगोला थाना क्षेत्र के राजपुरा गावं में दो पक्षों के बीच हुए मारपीट की घटना में दोनो पक्षों की ओर से करीब दो दर्जन ज्ञात एवं अज्ञात को आरोपी बनाते हुए मामला दर्ज कराया गया है।थांनाध्यक्ष राजीव रंजन सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि कुछ दिनों पूर्व बख्तियारपुर थानांतर्गत हुए एक सड़क हादसे में तीन टेम्पो सवार की मौत हो गई थी।जबकि एक अभी इलाजरत है।हादसे का शिकार हुए मृतक के परिजनों को आपदा कोष से मिलने वाली सरकारी राशि के कारण हुए विवाद में यह मारपीट की घटना हुई।क्योंकि सड़क हादसे में जख्मी इलाजरत के परिजनों ने सरकार द्वारा मृतक के परिजनों को दी जाने वाली राशि को इलाज के लिए देने की बात कही।इसी बात ने इतना तूल पकड़ लिया कि दोनों पक्षों के बीच जमकर मारपीट हो गई।बहरहाल पुलिस ने राजू कुमार एवं पूतु देवी के आवेदन के आधार पर मामला दर्ज कर एक नामजद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
Click Here To Read More
What's Your Reaction?






