बिहार के बाहर फँसे बिहारियों को लाने की तैयारी तेज, नियुक्ति किये नोडल पदाधिकारी ।

बिहार के बाहर फँसे बिहारियों को लाने की तैयारी तेज, नियुक्ति किये नोडल पदाधिकारी ।
पटना -/ बिहार के बाहर फंसे बिहारियो के लिए अच्छी खबर आ रही है। आपको बता दे कि लॉकडाउन के चलते बिहार के बाहर फॅसे मजदूरों को बिहार लाने की तैयारी तेज कर दी गई है।
इसके  लिए बिहार के राज्य सरकार ने नोडल पदाधिकारी की नियुक्ति भी कर दी है। दिल्ली और हिमाचल प्रदेश के लिए पलका सहनी और  शैलेंद्र कुमार,   जम्मू कश्मीर लद्दाख मेंके लिए शैलेंद्र कुमार, पंजाब के लिए मानवजीत सिंह ढिल्लो, हरियाणा के लिए दिवेश सेहरा, राजस्थान के लिए प्रेम सिंह मीणा, गुजरात के लिए बी कार्तिकेय, उत्तराखंड के लिए विनोद सिंह गुंजियाल को नोडल अफसर के रूप में नियुक्त किया गया है ।
बिहार के बाहर फंसे लोगों के लिए आंध्र प्रदेश और तेलंगाना के लिए राम चंद्रटू डू, तमिलनाडु और पुडुचेरी के लिए के सेंथिल कुमार, कर्नाटक के लिए प्रतिमा एस वर्मा, महाराष्ट्र और गोवा के लिए आदेश तितरमारे, केरला के लिए सफीना एन, उत्तर प्रदेश के लिए विनोद सिंह गुंजियाल और अनिमेष पराशर, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के लिए मयंक बरवाड़ा, उड़ीसा के लिए अनिरुद्ध कुमार, झारखंड के लिए चंद्रशेखर , पश्चिम बंगाल के लिए आईपीएस अफसर किम को नोडल अफसर के रूप में नियुक्त किया गया है।
 इसके आलावा असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, त्रिपुरा, मिजोरम, अरुणाचल और सिक्किम के लिए आनंद शर्मा को नोडल अधिकारी बनाया गया है.

What's Your Reaction?

like
5
dislike
0
love
4
funny
0
angry
0
sad
0
wow
2