बीडीओ,बीपीआरओ की मिलीभगत और मुखिया की मनमानी के खिलाफ लोक शिकायत निवारण कार्यालय में सुनवाई शुरू

घटिया निर्माण के साथ-साथ बिना कार्यकारी की बैठक के ही मुखिया के द्वारा निर्णय लिए जाने की भी बात कही गई है।

बीडीओ,बीपीआरओ की मिलीभगत और मुखिया की मनमानी के खिलाफ लोक शिकायत निवारण कार्यालय में सुनवाई शुरू

प्रिया सिंह की रिपोर्ट//बाढ़--अनुमण्डल अंतर्गत भदौर थाना क्षेत्र के अजगर बकामा पंचायत के संजीव कुमार नामक ग्रामीण ने पंचायत के मुखिया रीना देवी की कार्यशैली के खिलाफ प्रखंड विकास पदाधिकारी और प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी को कई बार शिकायत किए जाने के बावजूद भी जब मामले की सुनवाई नहीं की गई तो आखिरकार थक हार  कर संजीव कुमार ने इसकी लिखित शिकायत बाढ़ के लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी के कार्यालय में की है।शिकायत में पंचायत के मुखिया के द्वारा व्यापक पैमाने पर कार्य में अनियमित और मनमाने रवैया का वर्णन किया गया है।जिसमें पंचायत के वार्ड संख्या 13 और 14 में कराए गए कामों पर कई सवाल खड़े किए गए हैं।घटिया निर्माण के साथ-साथ बिना कार्यकारी की बैठक के ही मुखिया के द्वारा निर्णय लिए जाने की भी बात कही गई है।साथ ही ग्रामीणों का फर्जी अंगूठा और हस्ताक्षर कराकर कागजी प्रक्रिया पूरी करने का आरोप लगाया गया है।जल जीवन हरियाली योजना से लेकर नली गली और कुआं मरम्मत के कामों में भारी पैमाने पर गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए पीड़ित ने लोक शिकायत में न्याय की गुहार लगाया है। मामले पर पंचायत मुखिया प्रतिनिधि से जब बात की गई तो उन्होंने मामले को खारिज करते हुए इस आरोप को चुनावी रंजिश का नतीजा बताया। लेकिन पंडारक प्रखंड में कई पंचायत में हुए गड़बड़ी को लेकर जब गहन जांच की जा रही है तो प्रखंड विकास पदाधिकारी और पंचायती राज पदाधिकारी की बार-बार फजीहत होनी शुरू हो गई है।


Click Here To Read More

What's Your Reaction?

like
0
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
0
wow
0