दोस्त बनकर की धोखाधड़ी,सिम बदलकर पीड़ित के नाम पर लिया 1 लाख रुपए का लोन

इस मामले में थाने में शिकायत दर्ज कर ली गई है,जिसके बाद पुलिस छानबीन में जुट गई है।

दोस्त बनकर की धोखाधड़ी,सिम बदलकर पीड़ित के नाम पर लिया 1 लाख रुपए का लोन

प्रिया सिंह की रिपोर्ट//बाढ़--नगर थाना क्षेत्र के डाकबंगला के पास अलखनाथ रोड में रहने वाले रोहित कुमार के साथ एक अज्ञात व्यक्ति ने नई-नई पहचान बनाकर रोहित के मोबाइल से सिम निकलकर धोखाधड़ी से उसके नाम से 1 लाख रुपए का लोन करा लिया। इस बाबत बाढ़ थाने में अज्ञात के खिलाफ लिखित आवेदन देकर शिकायत की गई है। रोहित के भाई गुड्डू ने बताया कि वह आईसीआईसीआई बैंक का इंटरव्यू देने पटना गया था। इंटरव्यू के दौरान ही फ्राउडस्टर रोहित के साथ घुल-मिल गया। उसके बाद वह पटना अपने अस्थाई निवास पर गया। मोबाइल कुछ देर छोड़ जब रोहित चाय लाने अंदर गया, तो उसने चालाकी से सिम बदलकर एचडीएफसी बैंक से, जहां रोहित का खाता है, कुल 1 लाख रुपए का लोन ले लिया। जब मैसेज आया,तो रोहित के द्वारा बैंक के मैनेजर को फोन कर खाते पर किसी भी प्रकार की निकासी को रोकने के लिए कहा गया।हालांकि इस मामले में थाने में शिकायत दर्ज कर ली गई है,जिसके बाद पुलिस छानबीन में जुट गई है।


Click Here To Read More

What's Your Reaction?

like
0
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
0
wow
0