कमलेश हत्याकांड के आरोपी को बाढ़ पुलिस ने किया गिरफ्तार
वादी के पिता कमलेश कुमार की सकसोहरा रोड ओवरब्रिज के आगे मोटरसाइकिल रोकवाकर गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।

प्रिया सिंह की रिपोर्ट//बाढ़--थाना की पुलिस ने पिछले दिनों हुए कमलेश हत्याकांड के दो आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। बता दें कि मृतक स्वर्गीय कमलेश प्रसाद के पुत्र कुमार गौरव, सकिन- दुल्लापुर, थाना- बिंद जिला नालंदा के लिखित आवेदन के आधार पर बाढ़ थाना कांड संख्या 98/23, धारा 302, 120बी, 34 एवं आर्म्स एक्ट 27 के अंतर्गत बाढ़ थाना में कांड दर्ज है। इस कांड में वादी के पिता कमलेश कुमार की सकसोहरा रोड ओवरब्रिज के आगे मोटरसाइकिल रोकवाकर गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस मामले में प्राथमिकी अभियुक्त अरुण यादव तथा पप्पू यादव को गिरफ्तार किया गया है। दोनो के पास से एक-एक कीपैड मोबाइल भी बरामद किया गया है। बताया जाता है कि अभियुक्त अरुण यादव के विरुद्ध पंडारक थाना में दर्जनों मामले दर्ज है। उक्त कांड का उद्भेदन हेतु वरीय पदाधिकारी के निर्देशानुसार बाढ़ थांनाध्यक्ष प्रदीप कुमार के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया था, जो तकनीकी अनुसंधान, सीसीटीवी फुटेज और गहराई से जांच पड़ताल के आधार पर अप्रथमिकी कई अभियुक्तों को पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है, जबकि उक्त कांड में शामिल अन्य अपराधकर्मी पुलिस की गिरफ्त से फरार चल रहे थे। पुलिस इसे एक बड़ी सफलता के रूप में देख रही है।
Click Here To Read More
What's Your Reaction?






