क्लिनिक में इलाज का पैसा जमा करने गए व्यक्ति का पलक झपकते रुपया से भरा बैग हुआ गायब
पुलिस मामले को गंभीरता से लेते हुए आसपास के सीसीटीवी खंगालने में जुटी हुई है।लेकिन अभी तक पुलिस को कोई सफलता हाथ नहीं लगी है।

प्रिया सिंह की रिपोर्ट//बाढ़--थाना क्षेत्र के अनुग्रह नारायण सिंह चौक स्थित पंचशील नगर के पास भदौर थाना क्षेत्र के लालपुरा गांव निवासी रघुनंदन पासवान अपने मरीज का बकाया पैसा देने के लिए जनता क्लीनिक के सामने मोटरसाइकिल लगाकर जैसे ही क्लीनिक के अंदर गया और पैसा देकर वापस अपने मोटरसाइकिल के पास पहुंचा इतना ही देर में पलक झपकते ही उसके मोटर साइकिल के हैंडल में लटका रुपए से भरा थैला बदमाश लेकर चंपत हो गया।रघुनंदन पासवान ने बताया कि शुक्रवार के दिन करीब 3:00 बजे के आसपास पंजाब नेशनल बैंक शाखा से पैसे की निकासी करने के बाद वह बकाया पैसा देने के लिए क्लीनिक के पास जैसे ही पहुंचा पहले से घात लगाए बदमाश पलक झपकते ही बैग गायब कर दिया जिसमें ₹1 लाख भरा हुआ था खोजबीन करने के बाद जब कुछ भी पता नहीं चला तो आखिरकार इसकी लिखित सूचना बाढ़ थाने में देते हुए पुलिस से खोजबीन करने की गुहार लगाई है। पुलिस मामले को गंभीरता से लेते हुए आसपास के सीसीटीवी खंगालने में जुटी हुई है।लेकिन अभी तक पुलिस को कोई सफलता हाथ नहीं लगी है।
Click Here To Read More
What's Your Reaction?






