बिहार के इस क्रिकेटर ने कोरोना पीड़ित के लिए बढ़ाया हाथ।

Bihar cricketer extends hand for Corona victim

बिहार के इस क्रिकेटर ने कोरोना पीड़ित के लिए बढ़ाया हाथ।
 पटना/कुंदन पांडेय/बिहार के निवासी ईशान किशन ने ढाई लाख रुपए  मुख्यमंत्री राहत कोष में कोरोना पीड़ितों के मदद के लिए अनुदान किया है।  
 ईशान किशन मुंबई इंडियंस की ओर से आईपीएल प्लेयर हैं , विकेटकीपर और बल्लेबाजी दोनों के महारत कह जाते हैं, आपको बता दें कि ईशान किशन अंडर-19 भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान भी रह चुके हैंऔर पटना जिला के लिए निर्वाचन के डिस्ट्रिक आईकान भी हैं। 
ईशान किशन ने लोगों से अपील की है कि लॉक डाउन की अवधि में व्यक्ति अपने घरों में ही सुरक्षित रहे। कोरोना वायरस से लड़ने में अपना महत्वपूर्ण योगदान दें। उन्होंने आपदा की इस घड़ी में सभी लोगों को आगे आने तथा सरकार को मदद करने की अपील की है। 
इशान किशन ने प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारियों , कर्मियों , डॉक्टरों, स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा किए जा रहे कार्यों का सराहना करते हुए उनके अभिनंदन में आभार प्रकट किया। आपको बता दें कि ईशान किशन का  पैतृक  आवास बिहार के औरंगाबाद जिला है।

What's Your Reaction?

like
1
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
0
wow
1