नहीं रहे बिहार के लोकप्रिय पत्रकार सुनील सौरभ,पारस अस्पताल पटना में ली अंतिम सांस

पत्रकारिता जगत में छाई शोक की लहर,बख्तियारपुर प्रखंड अंतर्गत करनौती गांव के थे निवासी

नहीं रहे बिहार के लोकप्रिय पत्रकार सुनील सौरभ,पारस अस्पताल पटना में ली अंतिम सांस

प्रिया सिंह की रिपोर्ट//पटना/बाढ़-- बिहार के पटना जिले के बख्तियारपुर प्रखंड अंतर्गत करनौती गांव निवासी बिहार के जाने-माने पत्रकार सुनील सौरभ का शनिवार को अहले सुबह निधन हो गया। वह गत दो सप्ताह से पारस अस्पताल, पटना में इलाजरत थे। पेट व किडनी की समस्या से पीड़ित थे। चिकित्सकों ने मल्टी ऑर्गन फैल्योयर का मामला बताया था।गौरतलब है कि श्री सौरभ विगत चार दशक से बिहार के पटना और मगध प्रमंडल में पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय थे। उन्होंने  हिंदुस्तान (हिन्दी दैनिक), राष्ट्रीय सहारा, चौथी दुनिया सहित कई समाचार पत्रों और पत्रिकाओं में अपनी सेवाएं दी। बीमार होने से पूर्व तक वे संवाद पत्रिका का प्रकाशन कर रहे थे।उन्होंने कई पुस्तकें भी लिखी है। पत्रकारिता और साहित्य जगत में  उल्लेखनीय योगदान के लिए देश की कई नामी-गिरामी संस्थाओं द्वारा उन्हें सम्मानित किया जा चुका है।गौरतलब है कि रांची के पत्रकार नवल किशोर सिंह उनके बड़े भाई हैं।स्व.सौरभ के असामयिक निधन से पत्रकार शक्ति सिंह सहित पटना जिला के कई पत्रकार ,विभिन्न दलों के राजनेता एवं शुभचिंतकों में शोक की लहर व्याप्त है।वे अपने पीछे पत्नी, एक पुत्र और एक पुत्री सहित भरा-पूरा परिवार छोड़ गए हैं। ‌


Click Here To Read More

What's Your Reaction?

like
0
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
0
wow
0