युवक की बेरहमी से पीट-पीटकर हत्या, रात के अंधेरे में शव को बीच सड़क पर छोड़ कर भागे बदमाश

घटना स्थल को लेकर धनरूआ व मसौढ़ी पुलिस आपस में करते रहे माथापच्ची,वरीय अधिकारी के निर्देश के बाद अंततः धनरूआ पुलिस शव को भेजा पोस्टमार्टम।

युवक की बेरहमी से पीट-पीटकर हत्या, रात के अंधेरे में शव को बीच सड़क पर छोड़ कर भागे बदमाश

अरविंद कुमार चंद्रवंशी की रिपोर्ट//मसौढ़ी--पटना-गया मुख्य सड़क के हनुमाननगर मुहल्ला स्थित एक निजी नर्सिंग होम के पास रविवार की देर रात कुछ बदमाशों ने एक 18 वर्षीय युवक की बेरहमी से पीट-पीटकर हत्या कर दी,और शव को बीच सड़क पर छोड़कर भाग निकले।इधर गश्त कर रही धनरूआ पुलिस की नजर बीच सड़क पर पड़ी शव के उपर पड़ी।पुलिस रात में ही सड़क पर से शव को उठाकर थाना लेकर पहुंची। थानाध्यक्ष सत्येन्द्र कुमार ने रविवार की रात में ही सोशल मीडिया के माध्यम से कई ग्रुपों में इस आशय की सूचना शव की तस्वीर के साथ डाल दी।सोमवार को यह खबर नगर में आग की तरह फैल गयी।वही मृतक की पहचान भगवानगंज थाना के खैनीया गांव निवासी दीनानाथ सिंह के पुत्र नीरज राज के रूप में की गई।वर्तमान में मसौढ़ी थाना क्षेत्र के कृष्णानगर मुहल्ले के मुकेश कुमार के मकान में किराये पर अपने पिता व बडे भाई विकास कुमार के साथ रहता था।इस बीच सोमवार की सुबह परिजन खबर सुनकर धनरूआ थाना पहुंचते, इसके पहले धनरूआ पुलिस घटना स्थल मसौढ़ी थाना क्षेत्र में होने का हवाला दे शव को लेकर मसौढ़ी थाना पहुंचा दिया।.हालांकि मसौढ़ी थानाध्यक्ष संजय कुमार धनरूआ पुलिस को समझाते रहे कि घटना स्थल धनरूआ थाना क्षेत्र की है।लेकिन धनरूआ पुलिस मानने को तैयार नही थी।अंततः वरीय पुलिस पदाधिकारी को जब इसकी जानकारी हुयी तो उनके निर्देश के बाद धनरूआ पुलिस शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिये पीएमसीएच भेज पायी.।घटना का कारण फिलहाल स्पष्ट नही हो पाया था। पुलिस अंतिम संस्कार कर परिजनों का लौटने की प्रतिक्षा कर रही है की परिजन इस संबंध में क्या लिखकर देते है।इसके बाद ही पुलिस आगे की कारवाई सुनिश्चित करेगी। जानकारी के अनुसार दीनानाथ सिंह पेशे से किसान है. उनकी पत्नी की पूर्व में ही मौत हो चुकी है.इस बजह से वे करीब पन्द्रह वर्षो से मसौढ़ी के बिभिन्न मुहल्ले में किराये के मकान में अपने दो पुत्र विकास राज व नीतीश राज के साथ रहते आये है।वे फिलहाल कृष्णानगर के मुकेश कुमार के मकान में रह रहे थे.दीनानाथ सिंह का बडा पुत्र विकास मसौढ़ी में ही टेंपो चलाता है जबकि उसका अनुज नीरज पढाई करता था.नीरज के बडे भाई विकास ने बताया कि नीरज इसी वर्ष इंटरमीडिएट की परीक्षा द्वितीय श्रेणी से पास किया है. विकास ने बताया कि बीते रविवार की दोपहर साढे तीन बजे रोज की तरह नीरज मसौढ़ी डेरा से घूमने के लिये निकला था।रात नौ बजे तक घर वापस नही लौटने पर हम व पिता जी दोनों क्रमशः रात आठ व नौ बजे उसके मोबाईल पर फोन किये। लेकिन वह फोन रिसिव नही कर पाया.उन्होने बताया कि साढे नौ बजे के बाद उसका मोबाइल स्वीच आफ हो गया।विकास ने बताया कि नीरज अक्सर रात में अपने दोस्तों के घर रूक जाया करता था।यह समझ हमलोग रात में सो गये। सोमवार की सुबह उठे तो मुहल्ले के लोगों से उसकी हत्या की जानकारी मिली। थानाध्यक्ष सत्येन्द्र कुमार ने बताया कि बदमाश नीरज की हत्या कही अन्यत्र कर शव को यहां लाकर फेक दिया है।पुलिस छानबीन में जुटी हुयी है।


Click Here To Read More

What's Your Reaction?

like
0
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
0
wow
0