आहार में नहा रही चार सहेलियां में एक कि हुई मौत और डूबते हुए तीन अन्य लड़कियों को ग्रामीणों ने बचाया

शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडल अस्पताल में भेज दिया।जानकारी के अनुसार देर शाम होने की वजह से शव की पोस्टमार्टम नहीं हो सका।

आहार में नहा रही चार सहेलियां में एक कि हुई मौत और डूबते हुए तीन अन्य लड़कियों को ग्रामीणों ने बचाया
पंकज कुमार /पालीगंज--अनुमंडल मुख्यालय थाना क्षेत्र के रामपुर नगवा गांव में बड़े पैमाने पर बैसाखी इतवारी पर छठ पूजा का आयोजन हो रहा था।इस अवसर पर गांव के ही बधार के आहार में सूर्य भगवान को अर्ध्य देने के लिए गांव की सैकड़ों महिलाओं के साथ गई गांव की कई छोटी बड़ी युवतियां भी गई हुई थी।इसी क्रम में चार सहेलियां नहाने लगी। इसी बीच गहरे पानी में नाहते हुए अचानक चले जाने से सभी चारो लड़कियां गहरे  पानी में  डूबने लगी । जिसमे से एक कि मौत डूबने से मौके पर ही हो गई।वहीं तीन अन्य गहरे पानी में डूब रही लड़कियों को ग्रामीणों ने जुट कर किसी तरह से बचा लिया। इस घटना के बाद गांव में कोहराम मच गया।
वहीं इस घटना सूचना के बाद स्थानीय थाने की पुलिस मौके पर पहुंच कर इस  मामले की जांच में जुटी।जानकारी के अनुसार मौके पर ही उमाशंकर यादव की ११ वर्षीय पुत्री सिंकू कुमारी की डूबने से मौके पर ही मौत हो गई।जबकि तीन अन्य काजल और माधुरी कुमारी के साथ एक अन्य डूब रही तीन सहेलियों को किसी तरह डूबते हुए ग्रामीणों ने बचाया।तीनों लड़कियों को पालीगंज अनुमंडल अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती ग्रामीणों ने किया।जहा डाक्टरों द्वारा इलाज किया जा रहा है । सभी की  स्थिति खतरे से बाहर बताई जा रही है । जिसमें माधुरी और कजली कुमारी की हालत नियंत्रण में है । वहीं एक अन्य युवती बिल्कुल ठीक थी । इस घटना के बाद रामपुर नगवा गांव के वार्ड संख्या 7 वार्ड पार्षद श्रीमती पूनम देवी के पति सक्रिय  समाजिक कार्यकर्ता कामेश्वर यादव एवं भगीरथ दास समेत सैकड़ों ग्रामीणों ने तत्परता दिखाते हुए इस दौरान मौजूद रहे । इस घटना की सूचना के बाद स्थानीय पुलिस मौजूद रही और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडल अस्पताल में भेज दिया।जानकारी के अनुसार देर शाम होने की वजह से शव की पोस्टमार्टम नहीं हो सका।

Click Here To Read More

What's Your Reaction?

like
0
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
0
wow
0