ब्रह्माकुमारी संस्था पटना सब जोन के सेवा केंद्र बोरिंग रोड पटना के द्वारा 87वी शिव जयंती मनायी गयी

श्री रामचंद्र पूर्वे बिहार विधान परिषद के उप सभापति भी रहे मौजूद

ब्रह्माकुमारी संस्था पटना सब जोन के सेवा केंद्र बोरिंग रोड पटना के द्वारा 87वी शिव जयंती मनायी गयी
प्रिया सिंह की रिपोर्ट//पटना--शहर में बोरिंग रोड स्थित अभियंता भवन में महाशिवरात्रि महोत्सव का आयोजन किया। माननीय श्री रामचंद्र पूर्वे जी ने मुख्य अतिथि के रूप में भाग लिया। कार्यक्रम का उद्देश्य पटना कंकड़बाग सब जोन मुख्यालय  सेवा केंद्र की संचालिका बी.के संगीता दीदी ने बताया कि विश्व में आज शांति और भाईचारे के लिए कितने भी प्रयास किए जा रहे हैं। लेकिन दिन प्रतिदिन दुनिया के हालात और भी खराब होते जा रहे हैं। इसे बेहतर करने का यही एकमात्र उपाय है की हम अपने स्व को जाने और सभी मनुष्य आत्माओं के पिता जिसे अलग-अलग धर्म में अलग अलग नाम से पुकारते हैं उसे जाने । जब हम एक पिता की संतान है तो फिर भेदभाव और नफरत कैसी?ब्रहमाकुमारी  के द्वारा पूरे विश्व में 147 देशों में चलाए जाने वाली अध्यात्मिक ज्ञान से भारत को विश्व गुरु बनाने में अहम भूमिका निभा रही हैं। आगे बताते हुए दीई जी ने कहा कि यह साइंस की दुनिया में साइलेंस का होना बहुत ही जरूरी है। साइलेंस की शक्ति से साइंस के साधनों को अच्छे तरीके से उपयोग कर सकते हैं।
श्री रामचंद्र पूर्वे बिहार विधान परिषद के उप सभापति ने कहा कि मैं ब्रम्हाकुमारी संस्थान से काफी समय से जुड़ा हुए हूंँ। यह संस्था समाज को शांति प्रेम भाई चारा और ज्ञान के द्वारा लोगों को मानवीय मूल्यों से सजा कर श्रेष्ठ मानव बनाने का श्रेष्ठ काम कर रही है। मुझे कई बार  प्रजापिता ब्रम्हाकुमारी ईश्वरिय विश्व विधालय के मुख्यालय आबू का यात्रा करने का श्रेष्ठ भाग्य मिला हैं। इस कार्यक्रम का संचालन बी.के डॉटर कृति परासर ने किया।इसका का आयोजन ब्रम्हाकुमारी सविता बहन बोरिंग रोड सेवा केंद्र रिचार्ज ने किया। मंच पर उपस्थित अतिथियों का एवम उपस्थित श्रोता का धन्यवाद ज्ञापन बीके सतेंद्र भाई जी के द्वारा किया।

Click Here To Read More

What's Your Reaction?

like
1
dislike
1
love
1
funny
0
angry
0
sad
0
wow
0