बख्तियारपुर में भीषण सड़क हादसा-तीन बारातियों की हुई दर्दनाक मौत जबकि 5 जख्मी पीएमसीएच रेफर
ऑटो के उड़े परखच्चे,बारात पटना सिटी से वापस लौट रही थी अथमलगोला
प्रिया सिंह की रिपोर्ट//बाढ़/बख्तियारपुर--विवाह की खुशियों में शामिल होकर लौट रहे बारातियों की खुशी पलक झपकते ही मातम में तब्दील हो गई।इसकी उन्होंने कल्पना भी नही की थी कि मंगल का दिन इतने दर्दनाक तरीके से उनके लिए अमंगल साबित होगा।प्राप्त जानकारी के अनुसार अथमलगोला थाना क्षेत्र के राजपुरा गावं से सोमवार की संध्या बद्री साहू के पुत्र की शादी हेतु बारात पटना सिटी के लिए निकली थी।जहां से लौटने के क्रम में मंगलवार की अहले सुबह करीब 4 बजे पटना बख्तियारपुर फोर लाइन पर चंपापुर रुचि होटल के पास हुए भीषण सड़क हादसे में 3 बारातियों की मौके पर ही मौत हो गई।जबकि 5 जख्मी हो गए।
जिन्हें गंभीरावस्था में पुलिस ने ग्रामीणों के सहयोग से पीएमसीएच बेहतर इलाज हेतु भेजा है।और मृतकों के शव को कब्जे में लेकर बाढ़ अनुमण्डल अस्पताल पहुंचाया है।स्थानीय लोगों ने बताया कि अज्ञात वाहन से हुई टक्कर में ऑटो के परखच्चे उड़ गए।ऑटो में कुल 13 लोगो के सवार होना बताया जा रहा है।घटना की सूचना मिलते ही पूरे गावं में कोहराम मच गया है।
Click Here To Read More