शराब मामले में सख्ती की कवायद-मध निषेध विभाग की होटल,रेस्टोरेंटऔर शादी समारोह पर रहेगी पैनी नजर

मध्य निषेध एवं उत्पाद विभाग की अधीक्षक अस्मिता प्रीतम ने कही।

शराब मामले में सख्ती की कवायद-मध निषेध विभाग की होटल,रेस्टोरेंटऔर शादी समारोह पर रहेगी पैनी नजर

प्रिया सिंह की रिपोर्ट//बाढ़--अनुमण्डल के मध्य निषेध एवं उत्पाद विभाग ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए बताया कि बिहार में शराब बंदी का दौर जारी है। सरकार इसके रोकथाम के लिए हर संभव प्रयास कर रही है। बड़े पैमाने पर शराब की अवैध कारोबार पर लगाम लगा है। अब होटल रेस्टोरेंट और शादी विवाह समारोह में शराब का उपयोग करने वालों पर विभाग की कड़ी नजर रहेगी। यदि शादी विवाह भवन में या फिर होटल रेस्टोरेंट में शराब का उपयोग होगा और शराब पकड़ी जाएगी तो भवन को सेल करते हुए उसके संचालक पर कई कार्रवाई होगी। उक्त बातें बाढ़ के मध्य निषेध एवं उत्पाद विभाग की अधीक्षक अस्मिता प्रीतम ने कही। इस मौके पर विभाग के इंस्पेक्टर आशुतोष कुमार ने कहा कि हर दिन बड़े पैमाने पर लोगों को शराब मामले में पकड़ा जा रहा है शराब पकड़े जाने पर अब और भी कड़ी कार्रवाई होगी।


Click Here To Read More

What's Your Reaction?

like
0
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
1
wow
0