अपराधियों की पहचान कर ली गई है,छापेमारी जारी है,जल्द ही होगा मामले का खुलासा--एएसपी बाढ़

बच्चे को विद्यालय पहुंचाने जा रहे युवक को अपराधियों ने मारी थी गोली,गंभीरावस्था में पीएमसीएच रेफर

अपराधियों की पहचान कर ली गई है,छापेमारी जारी है,जल्द ही होगा मामले का खुलासा--एएसपी बाढ़

प्रिया सिंह की रिपोर्ट//बाढ़--शनिवार की सुबह स्टेशन चौक बाजार के बिजली रोड से होकर अपने बच्चे को स्कूल छोड़ने जा रहे 35 वर्षीय मोहन कुमार पिता मिथिलेश कुमार बासोबागी निवासी के ऊपर घात लगाए अपराधियों ने ताबड़तोड़ गोलियों की बौछार करनी शुरू कर दी। कई गोली चलने के चलते वह बाइक से गिर गए और उसे दो गोली लग गई।जिसके चलते मोहन लहूलुहान हो गया।इसके बाद अपराधि मोहन को छोड़कर भाग खड़ा हुआ।

बाद में स्थानीय लोगों के घटनास्थल पर पहुंच कर घायल को उठाकर अस्पताल पहुंचाया और इसकी सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कई गोली के खोखे और मोटरसाइकिल बरामद कर ली है और लोगों से पूछताछ करने के बाद आसपास के सीसीटीवी फुटेज को खंगालने का काम किया।बाढ़ के ए एसपी भारत सोनी भी मौके पर पहुंचकर अनुसंधान में जुटे। इस दौरान उन्होंने बताया कि यह प्रथम दृष्टि आपसी रंजीश और पारिवारिक कलह का नतीजा दिख रहा है।

अपराधियों की पहचान कर ली गई है और ताबड़तोड़ कई ठिकानों पर छापेमारी शुरू हो गई है। घटना में सनलिप्त सभी अपराधी जल्द ही पकड़े जाएंगे और मामला का खुलासा हो जाएगा फिलहाल मोहन को बाढ़ अनुमंडल अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच भेज दिया है। मोहन को सीना एवं शरीर के  ऊपरी हिस्से में 2 गोली लगी है थानाध्यक्ष प्रदीप कुमार ने बताया कि अभी तक घटना की प्राथमिकी दर्ज नहीं हो पाई है क्योंकि घायल को पटना भेज दिया गया है और बाढ़ पुलिस घायल से फर्द बयान दर्ज करने के लिए पहुंची हुई है। घायल का फर्द बयान आ जाने  या फिर परिजनों का लिखित आवेदन आने के बाद मामले की प्राथमिक की दर्ज कर ली जाएगी। घटना को लेकर गांव में आक्रोश है।


Click Here To Read More

What's Your Reaction?

like
0
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
0
wow
0