स्टेट बैंक के एटीएम से शटर काट लाखों की चोरी,पुलिस ने शुरू की जाँच पड़ताल

डीएसपी नरेश पासवान के नेतृत्व में बैंक में लगे सीसीटीवी तथा बैंक के आसपास में लगे सीसीटीवी कैमरे की जांच की गई।

स्टेट बैंक के एटीएम से शटर काट लाखों की चोरी,पुलिस ने शुरू की जाँच पड़ताल

कन्हैया कुमार सिंह की रिपोर्ट//सारण/मशरक-चैनपुर स्टेट बैंक परिसर मे लगे एटीएम का शटर काटकर एक लाख दो हजार एक सौ कैश चोरी कर लिया गया। बताते चले कि शनिवार सुबह जब लोग शौच करने गये तो देखा कि एटीएम का शटर खुला हुआ था।स्थानीय लोगों के द्वारा ब्रांच मैनेजर को सूचना दी गई। मौके पर पहुंच मशरक थाना पुलिस द्वारा जांच पड़ताल शुरू किया गया तथा डीएसपी नरेश पासवान को सुचना दी गई।मौके पर पहुंचे डीएसपी नरेश पासवान के नेतृत्व में बैंक में लगे सीसीटीवी तथा बैंक के आसपास में लगे सीसीटीवी कैमरे की जांच की गई। फिलहाल प्रशासन कुछ बताने से परहेज कर रही हैं ।

वही ब्रांच मैनेजर मोहम्मद मुमताज आलम ने  बताया कि सिडिएम मे जमा निकासी के लिए रखे एक लाख दो हजार एक सौ रुपए शटर काटकर निकाल लिया गया है । वही कुछ स्थानीय लोगों ने बताया कि 1979 मे बैंक खुलने के बाद चैनपुर मे इतनी बड़ी ऐसी पहली वारदात हुई है। बताते चलें कि पहले भी मशरक प्रखंड में ऐसी दो घटनाएं हो चुकी है लेकिन प्रशासन के द्वारा किसी प्रकार का खुलासा नहीं हो सका है । अब देखना यह है कि इस मामले का खुलासा होगा है या नहीं । वही कुछ लोगों ने ये भी कहा कि पुलिस यदि राजापट्टी गोला तथा मशरक मे शटर काट एटीएम चोरी का खुलासा की होती तो इतनी बड़ी वारदात करने मे चोर सौ बार सोचते।


Click Here To Read More

What's Your Reaction?

like
0
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
0
wow
0