वाहन चेकिंग के दौरान चार बाइक सवार अपराधकर्मी गांजा और हथियार के साथ गिरफ्तार

गिरफ्तार अपराधकर्मीयों का पूर्व में भी है आपराधिक इतिहास, जिसकी गहनता से जांच में जुटी पुलिस

वाहन चेकिंग के दौरान चार बाइक सवार अपराधकर्मी गांजा और हथियार के साथ गिरफ्तार
प्रिया सिंह की रिपोर्ट//पटना/सीतामढ़ी-दिनांक 19.12.2023 की संध्या में थाना अध्यक्ष गाढ़ा थाना रॉकी कुमार को बिना नंबर प्लेट की तीन मोटरसाइकिल पर सवार 4 अपराधकर्मियों को नेपाल से मुजफ्फरपुर की ओर जाने की सूचना प्राप्त हुई। उक्त सूचना के आलोक में थाना अध्यक्ष गाढ़ा थाना द्वारा थाना क्षेत्र के अंबेदकर चौक पर वाहन चेकिंग लगाकर उक्त 4 अपराधकर्मियों 1.अनिल कुमार उम्र 21 वर्ष पे० जनक राय 2.आदित्य कुमार उर्फ मुन्ना माइकल उम्र 19 वर्ष पे० सुनील राय 3.शिवकुमार पे० काली राय तीनों सा० झऊआ थाना हथौड़ी जिला मुजफ्फरपुर 4.विनोद कुमार उम्र 19 वर्ष पिता रामजी राय सा० समौल साहपुर थाना महिंदवारा जिला सीतामढ़ी को दो देशी कट्टा कारतूस एवं गांजा के साथ मोटरसाइकिल सहित घेराबंदी कर गिरफ्तार किया गया। जिस संदर्भ में रुन्नी सैदपुर गाढ़ा थाना कांड संख्या-618/23 दिनांक 19.12.2023 धारा 413/414 भा०द०वि० एवं 25(1-b)a/26/35 आर्म्स एक्ट एवं 8/20(b)(¡¡)(B)NDPS एक्ट दर्ज की गई है।

बरामद सामान का विवरण---::::

1.देशी कट्टा-02
2.जिंदा कारतूस-04
3.मोटरसाइकिल-03
4.टच स्क्रीन स्मार्टफोन-01
5.कीपैड मिनी मोबाइल-01
6.गाँजा-01 कि०ग्रा०
आपराधिक इतिहास--::
गिरफ्तार अभियुक्त विनोद कुमार के विरुद्ध महिंदवारा थाना कांड संख्या-89/22 दिनांक-13.06.2022 धारा-392 भा०द०वि०
महिंदवारा थाना कांड संख्या-106/22 दिनांक-10.07.2022 धारा-414/467/468/471/34 भा०द०वि०
रुन्नीसैदपुर थाना कांड संख्या -589/23 दिनांक-01.12.2023 धारा-392 IPC
गिरफ्तार आदित्य कुमार उर्फ मुन्ना माइकल एवं अनिल कुमार के विरुद्ध रुन्नी सैदपुर थाना कांड संख्या-589/23 दिनांक- 01.12.2023 धारा-392 IPC दर्ज पाया गया है।

Click Here To Read More

What's Your Reaction?

like
0
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
0
wow
0