बाढ़ सदर अस्पताल के प्रसव विभाग में अवैध वसूली की शिकायत

सिविल सर्जन से शिकायत किए जाने के बावजूद भी दोषी लोगों पर कार्रवाई नहीं होती है जिसके चलते अब लोग शिकायत भी नहीं करना चाहते हैं।

बाढ़ सदर अस्पताल के प्रसव विभाग में अवैध वसूली की शिकायत

प्रिया सिंह की रिपोर्ट//बाढ़--सदर अस्पताल के प्रसव विभाग में प्रसव पीड़ा से कराहती हुई महिलाओं का इलाज से ज्यादा उसके दोहन पर चिकित्सा कर्मियों के द्वारा ध्यान दिया जाता है हालात यह है कि प्रतिदिन करीब 1 से 2 दर्जन महिला प्रसव कराने पहुंचती है जिसके साथ ₹1000 से लेकर ₹2000 तक का आर्थिक दोहन किया जाता है शुक्रवार के दिन नादामा  गांव के पूनम कुमारी ससुराल पावापुरी को पुत्र होने के बाद 1500 बच्चा ठीक-ठाक होने के नाम पर ले लिया गया वही बाढ़ थाना में चौकीदार के पद पर तैनात संजय कुमार ग्वार धर्मपुर निवासी की पुत्री निभा कुमारी ससुराल शिवनार से भी ₹1000 ले लिए और ₹500 के लिए दबाव बना रहे थे हालांकि इस तरह की घटना प्रतिदिन दर्जनों लोगों से होती है और अस्पताल प्रबंधन शिकायत सुनते सुनते थक चुके हैं कोई कार्यवाही नहीं होती स्थानीय लोगों का कहना है कि अस्पताल में कई वर्षों से लोग एक ही जगह जमे हुए हैं जिसके चलते स्थानीय होने के बल पर इस तरह का कारोबार चलाते हैं। सिविल सर्जन से शिकायत किए जाने के बावजूद भी दोषी लोगों पर कार्रवाई नहीं होती है जिसके चलते अब लोग शिकायत भी नहीं करना चाहते हैं।


Click Here To Read More

What's Your Reaction?

like
0
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
0
wow
0