अधपका खाना खाने से दर्जन भर  लोग बीमार करकी कोरोनटाइन सेंटर का मामला ।

अधपका खाना खाने से दर्जन भर  लोग बीमार करकी कोरोनटाइन सेंटर का मामला ।

शेखपुरा-(धीरज सिन्हा की रिपोर्ट) - जिले के अरियरी प्रखण्ड क्षेत्र अंतर्गत करकी कोरोनटाइन सेंटर पर प्रवासी मजदूरों के लिए अधपका भोजन उपलब्ध कराने से जहां दर्जन भर लोग बीमार पड़ गए वही सभी मजदूरों को शेखपुरा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है मजदूरों ने बताया कि करकी कोरोनटाइन सेंटर पर कल रात को भोजन में चावल और दाल उपलब्ध कराई गयी थी जिसे खाने के बाद दर्जन भर लोगो के पेट मे दर्द होना शुरू हो गया सभी मजदूरों की स्थिति को देखते हुए शेखपूरा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां डॉक्टरों ने सभी प्रवासी मजदूरों को वृद्धा वार्ड में रखा है और उनका उपचार किया जा रहा है,एक तरफ सरकार का दावा है कि सभी मजदूरों को बेहतर भोजन उपलब्ध कराई जा रही है लेकिन भोजन पकाने बालो की मनमानी के कारण आय दिन ऐसी समस्या उतपन्न हो रही है और लोगो को परेशानियो का सामना करना पड़ रहा है गौरतलब हो कि बिहार में बाहर से घर लौटे मजदूरों को कोरोनटाइन करने की व्यवस्था तो कर ली गयी है लेकिन भोजन की सही व्यवस्था नही होने के कारण कही सड़क जाम तो कही लोग बीमार पड़ रहे है करकी कोरोनताईन सेंटर में रह रहे मजदूर गुड्डू महतो,बिरजू साव,टुनटुन महतो के साथ कई बीमार मजदूर का इलाज सदर अस्पताल शेखपूरा में चल रहा है।

What's Your Reaction?

like
0
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
0
wow
0