समाजसेवी रणवीर पंकज ने बांटी राहत सामग्री,किया पौधरोपण ।

समाजसेवी रणवीर पंकज ने बांटी राहत सामग्री,किया पौधरोपण ।

बाढ़(प्रिया सिंह की रिपोर्ट) - आदर्श ग्राम पंचायत बिहारी बिगहा के पूर्व मुखिया रणवीर कुमार पंकज के द्वारा बाढ़ विधानसभा अंतर्गत बाढ़ के आर जे सिंह मेमोरियल रेस्ट हाउस,एलआईसी बिल्डिंग इंद्रपुरी ,बाढ़, एवं परसावां पंचायत में कोरोना वैश्विक महामारी से जूझ रहे करीब 400 परिवारो को राहत सामग्री के रूप में मास्क सेनिटाईजर, साबुन , चावल, दाल,आटा,आलू, नमक, तेल एवं अन्य सामग्री का वितरण किया गया। एवं साथ ही साथ परसावां पंचायत में पौधा रोपण का भी कार्यक्रम किया गया।इस मौके पर उपस्थित सभा को संबोधित करते हुए पूर्व मुखिया ने कहा कि बाढ़ का नेतृत्व किसी के भी हाथ मे हो,लेकिन बाढ़ का बेटा हो।जो हमारे सुख दुख को अच्छी तरह से जानता हो।कई नेता यहां की जनता का आशीर्वाद लेकर उन्ही से मिलने में कतराते है।आगामी विधानसभा चुनाव में जनता को इसका ध्यान रखना पड़ेगा। मौके पर स्टेट बैंक की प्रबंधिका सुमन कुमारी ,प्रोफेसर सुरेश चन्द्र प्रसाद सिंह जी,पारस नाथ सिंह, डॉ ऑल हसन आजाद जी ,सत्येंद्र प्र. सिंह ,मुकुंद सिंह, ई. सौरभ कुमार, डॉ अशोक सिंह, घनश्याम कुमार जी उपस्थित रहे।

What's Your Reaction?

like
0
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
0
wow
0