सीआरपीएफ मोकामा घाट मे डीआईजी द्वारा स्थापित प्रकृति विहार का आईजी ने किया उद्घाटन।

सीआरपीएफ मोकामा घाट मे डीआईजी द्वारा स्थापित प्रकृति विहार का आईजी ने किया उद्घाटन

सीआरपीएफ मोकामा घाट मे डीआईजी द्वारा स्थापित प्रकृति विहार का आईजी ने किया उद्घाटन।

प्रिया सिंह की रिपोर्ट/बाढ़--मोकामा घाट स्थित केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल समूह केंद्र मे पुलिस उपमहानिरीक्षक सुनीत कुमार राय द्वारा स्थापित प्रकृति विहार का पुलिस महानिरीक्षक अमित कुमार भा.प़.से. द्वारा उद्घाटन शिलापट का आवरण हटाकर और विधिवत पूजन के बाद नारियल फोड़कर किया गया lवायु दीर्घा जल दीर्घा पर्यावरण दीर्घा प्राकृतिक श्रद्धा अक्षय ऊर्जा पारंपरिक ऊर्जा जल प्रदूषण के कारण और निदान वायु प्रदूषण के कारण और निदान स्वच्छता शपथ जल शपथ के साथ मनोहारी प्रदर्शनी को देखकर अभिभूत हुए l भाव विभोर पुलिस महानिरीक्षक अमित कुमार ने इस अद्भुत प्रदर्शनी को देखकर काफी सराहा और कहा कि यह प्रदर्शनी आने वाली पीढ़ी छात्र युवा एवं बुजुर्गों के लिए काफी लाभकारी और ज्ञानवर्धक सिद्ध होगा l  उन्होंने बायोगैस प्लांट मधुमक्खी पालन परंपरागत निर्मित कुआं देखकर बेहद प्रभावित हुए उन्होंने प्राचीन काल में उपयोग आने वाले हैं बैलगाड़ी हल उखल  गेहूं पीसने वाली चक्की मक्खन निकालने मथानी एवं अन्य पारंपरिक वस्तुओं पर खुलकर चर्चा की l

कार्यक्रम का नेतृत्व पुलिस उपमहानिरीक्षक सुनीत कुमार राय ने की उन्होंने समूह केंद्र द्वारा स्थापित शौर्य वन तथा वृक्षारोपण किए हुए गंगा तट के स्थलों का भी भ्रमण कराया l  उनके द्वारा किए गए रचनात्मक कार्यों की पुलिस महानिरीक्षक अमित कुमार ने भूरी भूरी प्रशंसा की lइस अवसर पर मुख्य कमांडेंट प्रवीण कुमार शर्मा सहित कई अधिकारी मौजूद थे l  इस अवसर पर पुलिस महानिरीक्षक को गार्ड ऑफ ऑनर भी दिया गया l


Click Here To Read More

What's Your Reaction?

like
5
dislike
0
love
2
funny
0
angry
0
sad
1
wow
3