दानापुर में स्कूटी से विदेशी और ऑटो से देशी शराब बरामद, एक अभियुक्ति गिरफ्तार
Danapur wine news

दानापुर :- दानापुर पुलिस ने कम्पनी बाग से एक स्कूटी की डिक्की से ट्रेट्रा व विदेशी शराब की बोतल बरामद किया है। हालांकि विक्रेता फरार होने मे सफल रहा।दानापुर थानाध्यक्ष कमलेश्वर प्रसाद सिंह ने बताया कि सूचना के आधार पर कम्पनी बाग से शत्रुधन राय की गुमटी के पास दो स्कूटी की डिक्की से 33 पीस ट्रेट्रा व चार बोतल विदेशी शराब बरामद किया गया। जबकी विक्रेता भागने में सफल रहा । वहीं पुलिस ने एक ऑटो से 200 लीटर देसी शराब के साथ एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया । गिरफ्तार अभियुक्त झखरी महादेव निवासी धर्मेन्द्र कुमार है। पुलिस स्कूटी व टेंपो जप्त कर आगे की कार्रवाई में जुटी है।
Click Here To Read More
What's Your Reaction?






