जिला प्रशासन पटना ने कोरोना संकट के मद्देनजर शुरू की ई -पास की व्यवस्था

जिला प्रशासन पटना ने कोरोना संकट के मद्देनजर शुरू की ई -पास की व्यवस्था

पटना-जिलाधिकारी श्री कुमार रवि ने खाद्यान्न एवं अन्य आवश्यक वस्तुओं के परिवहन ,होम डिलीवरी करने वाले ई-कॉमर्स से जुड़े आवश्यक सेवाओं के वाहन/ स्वास्थ्य सेवाओं से जुड़े वाहन रोके जाने की शिकायत के परिप्रेक्ष्य में परिचालित होने वाले वाहनों एवं उनसे संबंधित कर्मियों हेतु व्हाट्सएप नंबर एवं ईमेल के माध्यम से संबंधित अनुमंडल पदाधिकारी से ई -पास निर्गत करने की व्यवस्था की गई है। इसके लिए अनुमंडल वार व्हाट्सएप संख्या एवं ईमेल निम्न प्रकार से है-
अनुमंडल पदाधिकारी पटना सदर व्हाट्सएप नंबर 6287 590 578   ई -मेल sdopatnasadar@gmail.com है।
अनुमंडल पदाधिकारी पटना सिटी व्हाट्सएप नंबर 6287 590 580 ई-मेलsdopatnacity@gmail.comहै।
अनुमंडल पदाधिकारी दानापुर व्हाट्सएप नंबर  62 8759 0585 तथा ई मेल
Sdodanapur10@gmail.comहै।
अनुमंडल पदाधिकारी बाढ़ व्हाट्सएप नंबर 628 7590 581 है तथा ईमेल नंबरsdobarh@gmail.com
अनुमंडल पदाधिकारी पालीगंज व्हाट्सएप नंबर 628 7590 582 है तथा ईमेल नंबरsdopaliganj@gmail.comहै।
अनुमंडल पदाधिकारी मसौढ़ी व्हाट्सएप नंबर 6287 590 579 है ईमेल नंबर sdomasaurhi@gmail.com है। आवेदक उपरोक्त ईमेल के माध्यम से पीडीएफ फाइल में आवेदन करेंगे। आवेदक को अपने आवेदन में अपना नाम, व्हाट्सएप मोबाइल संख्या, आधार कार्ड /वोटर आई कार्ड/ चालक अनुज्ञप्ति /पासपोर्ट /पैन की आईडी संख्या ,वाहन का प्रकार ,निबंधन संख्या, प्रस्थान स्थल ,गंतव्य स्थल, प्रयोजन, यात्रियों की संख्या अंकित करना है।इसके लिए संबंधित पदाधिकारी को निर्देश दिया गया है कि व्हाट्सएप एवं ई-मेल से प्राप्त पीडीएफ आवेदन के आलोक में स्वयं संतुष्ट होकर निर्गत की पास पीडीएफ फाइल बनाकर आवेदक के व्हाट्सएप मोबाइल नंबर पर भेजेंगे तथा पास की कॉपी संबंधित जिला अधिकारी वरीय पुलिस अधीक्षक को भी भेजना सुनिश्चित करेंगे।
       इसके अतिरिक्त जिला नियंत्रण कक्ष पटना द्वारा अनिवार्य कारणवश अनिवार्यता के आलोक में व्यक्तिगत वाहन परिचालन पास पटना जिला अंतर्गत एवं अंतर जिला हेतु आवेदक से पीडीएफ फाइल में प्राप्त आवेदन के आधार पर ही पास निर्गत किया जाएगा इसके लिए जिला नियंत्रण कक्ष पटना के व्हाट्सएप मोबाइल संख्या 62875 90583 है तथा ईमेल संख्याdcrpatna1@gmail.com है।

What's Your Reaction?

like
1
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
0
wow
0