डीएम और एसएसपी द्वारा नगर निगम के चुनाव हेतु डिस्पैच और कलेक्शन सेंटर तथा मतगणना केंद्र का निरीक्षण

28 दिसंबर को होगा मतदान जबकि 30 दिसंबर को होगी मतगणना

डीएम और एसएसपी द्वारा नगर निगम के चुनाव हेतु डिस्पैच और कलेक्शन सेंटर तथा मतगणना केंद्र का निरीक्षण
डीएम और एसएसपी द्वारा नगर निगम के चुनाव हेतु डिस्पैच और कलेक्शन सेंटर तथा मतगणना केंद्र का निरीक्षण

प्रिया सिंह की रिपोर्ट//पटना--नगर निगम के तीन पदों पार्षद, उप मुख्य पार्षद और मुख्य पार्षद हेतु 28 दिसंबर को होने वाले चुनाव के मद्देनजर सभी प्रशासनिक तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है।इसी क्रम में ज़िलाधिकारी पटना डॉ0 चंद्रशेखर सिंह और वरीय पुलिस अधीक्षक पटना मानवजीत सिंह ढिल्लो द्वारा पटना नगर निगम के चुनाव हेतु डिस्पैच और कलेक्शन सेंटर तथा मतगणना केंद्र का निरीक्षण किया गया।निर्वाचन की प्रक्रिया ई वी एम द्वारा पुरी की जाएगी।ज्ञात हो कि चुनाव में विधि व्यवस्था संधारण के लिए नगर निगम के पटना सिटी, अजीमाबाद, बांकीपुर,पाटलिपुत्रा,नूतन राजधानी और कंकड़बाग अंचल क्षेत्र में उड़नदस्ता एवं स्थनिक निगरानी दल (एसएसटी) का गठन कर दिया गया है।चुनाव में किसी तरह की गड़बड़ी न हो इसके मद्देनजर सुरक्षा का पुख्ता प्रबंध जिला प्रशासन द्वारा किया गया है।

:;::;;
:;;;:;
:;;;:;
:;;;;;
मध निषेध की समीक्षा बैठक
:;;:
:;;:;
:;;:;
पटना---डॉ चंद्रशेखर सिंह जिलाधिकारी, पटना एवं वरीय पुलिस अधीक्षक, पटना मानवजीत सिंह ढिल्लो द्वारा मद्य निषेध की समीक्षा की गई।जिसमे ज़ब्त शराब के अविलम्ब विनष्टीकरण तथा नववर्ष के आलोक में विशेष छापामारी अभियान चलाने का निर्देश दिया गया।इस बैठक में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से भी शासनिक एवं प्रशासनिक अधिकारी जुड़े रहे।

Click Here To Read More

What's Your Reaction?

like
2
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
0
wow
0