पटना में दिनदहाड़े छिनतई के दौरान अपराधी ने युवक को मारी गोली।
A criminal shot a youth during snatching in broad daylight in Patna

पटना/ कुंदन पांडेय / पटना में अपराधियो का मनोबल कम होने का नाम नही ले रहा है। तभी तो आये दिनों पटना राजधानी में हत्या, लूट, चोरी जैसे अपराधिक घटना हों रही है। ताजा मामला पटना के रामकृष्णा नगर थाना क्षेत्र का है, जहाँ दिनदहाड़े (करीब 12 बजे) अपराधियों ने एक युवक को केवल मोबाइल छीनने का विरोध करने पर गोली मार दी। मिली जानकारी के अनुसार युवक बेंगलोर में ड्राइवर का काम करता था। और किसी मृत परिजन के श्राद्धकर्म में शामिल होने के लिए बेंगलोर से पटना पहुँचकर मुज़्ज़फरपुर जाने के लिए पटना स्थित बैरिया बस स्टैंड की ओर जा रहा था ,तभी मसौढ़ी मोड़ के पास अपराधियों ने युवक का मोबाइल छीनना चाहा , जिसके बाद अपराधियों और युवक में हाथापाही शुरू हो गया, तभी अपराधियों ने युवक को जाँघ में गोली मार दी।
Click Here To Read More
What's Your Reaction?






