ससमय लॉक डाउन लगाए जाने से कोरोना संक्रमण के रफ्तार में आई कमी--सुमित कुमार।

ससमय लॉक डाउन लगाए जाने से कोरोना संक्रमण के रफ्तार में आई कमी--सुमित कुमार#barh sdm#

ससमय लॉक डाउन लगाए जाने से कोरोना संक्रमण के रफ्तार में आई कमी--सुमित कुमार।

बाढ़-(प्रिया सिंह की रिपोर्ट)--लॉक डाउन की अवधि बढ़ने पर सरकार के निर्णय का स्वागत करते हुए अनुमंडल पदाधिकारी सुमित कुमार ने बताया कि बिहार सरकार द्वारा कोरोना संक्रमण की रफ्तार में अवरोध हेतु लिया गया सही निर्णय कारगर साबित हुआ है। ससमय लॉकडाउन लगाए जाने के चलते ही अनुमंडल में लगातार कोविड-19 के संक्रमण का लेवल कम गया। लोग सही तरीके से लॉकडाउन का पालन भी कर रहे हैं।यदि इसी तरह से पालन किया गया तो संक्रमण पूरी तरह से खत्म हो जाएगा।

ज्ञात हो कि जनहित को ध्यान में रखते हुए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा बिहार में लॉकडाउन की अवधि 8 जून तक कर दिया गया है।हालांकि दुकान सुबह 6:00 बजे से 2:00 बजे तक खुलने के चलते दुकानदारों को अब राहत मिली है।वहीं सरकारी कार्यालय में महज 25% ही उपस्थिति दर्ज की जाएगी।क्योंकि शिफ्ट का पालन करते हुए लोग अल्टरनेट डे कार्यालय में सेवा देने का काम करेंगे।


Click Here To Read More

What's Your Reaction?

like
1
dislike
0
love
1
funny
0
angry
0
sad
1
wow
0