रेलवे में नौकरी देने के नाम पर लाखों की ठगी कर आरोपी हुआ था फरार।आगे क्या हुआ जाने!

He was absconding by cheating millions in the name of giving job in railway. What happened next!

रेलवे में नौकरी देने के नाम पर लाखों की ठगी कर आरोपी हुआ था फरार।आगे क्या हुआ जाने!

शेखपुरा(धीरज सिन्हा की रिपोर्ट)- जिले के चांदी वृंदावन गांव निवासी ब्यूटी कुमारी ने आज शेखपूरा कोर्ट परिसर में हंगामा मचा दिया।पूरा वाक्य सुनकर आप भी दंग रह जाएंगे। मामला है रेलवे ग्रुप डी में नौकरी दिलाए जाने के नाम पर पूरण कामा गांव निवासी शत्रुघन कुमार के द्वारा ब्यूटी कुमारी चांदी वृंदावन गांव निवासी से ₹600000 की मांग कर नौकरी दिए जाने की बात कही गई थी। ब्यूटी ने बताया की डेढ़ वर्ष पहले शत्रुघ्न को मेरे द्वारा ₹600000 दिया गया था।और तब से शत्रुघ्न फरार चल रहा है ।ब्यूटी ने यह भी कहा की उक्त आरोपी के साथ और भी कुछ लोग शामिल थे। लेकिन उनकी पहचान बताने में असमर्थ दिखी। वही ब्यूटी ने सीधा शत्रुघ्न पर आरोप लगाते हुए कहा कि मेरे द्वारा रेलवे ग्रुप डी में नौकरी लगाए जाने के लिए ₹600000 शत्रुघ्न से मांगे जाने पर दिया गया है।और रुपया लेकर युवक फरार चल रहा है और संपर्क नम्बर भी बंद कर लिया है। बहुत खोजबीन किए जाने के बाद शेखपूरा कोर्ट परिसर में दिखा तब मेरे भाई और चाचा सभी लोग को मैंने बुला लिया और युवक के बारे में बताया। पकड़ा गया युवक शत्रुघ्न ने भी ₹600000लेने की बात को स्वीकार किया है।और शत्रुघ्न के द्वारा स्टाम्प पेपर पर लिखित लिए जाने के बाद दोनों में सुलह हो गया है ।


Click Here To Read More

What's Your Reaction?

like
2
dislike
0
love
1
funny
1
angry
1
sad
0
wow
2