लापरवाही या मजबूरी -- कोरोना मरीज के संक्रमण में आये डॉ, नर्स को नही किया गया कोरेन्टीन , 60 लोग है संदेह के घेरे में।

लापरवाही या मजबूरी -- कोरोना मरीज के संक्रमण में आये डॉ, नर्स को नही किया गया कोरेन्टीन , 60 लोग है संदेह के घेरे में।

झारखंड-/बबलू पाठक/- देश मे कोरोना का कहर जारी है, मामला घटने के बजाय बढ़ते ही जा रहा है। धीरे धीरे सरकार के कई कामो में छूट भी दे रही, 

लेकिन चिंता की बात यह है,कि सरकार द्वारा एक तरफ छूट दी जा रही है ,तो दूसरी तरफ कोरोना मरीजो की संख्या बढ़ रही है। नए नए जगह अब कोरोना का केंद्र बनता जा रहा है।

 
4 नए मामले के साथ कोरोना का नया जगह।
 
 
झारखंड राज्य के पलामू जिला में तीन कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने से एक बार फिर चिंता का सवाल खड़ा हो गया है, क्योंकि झारखंड के पलामू  इससे अछूता था , आज वहां  एक नही , तीन पॉजिटिव मरीज मिलने से हड़कंप मचा गया । यदि अब भी प्रशासन सजक नही हुई तो अंजाम और बुरा हो सकता है। रविवार की बात करे तो झारखंड में कुल 4 कोरोना के नए मामले आये है,जिसमे एक राँची के हिन्द पिरि से और 3 पलामू से। 4 नए मामले मिलने के साथ झारखंड में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की की संख्या 67 हो गई ।
 
 
दिखने लगी संसाधनों और  dr की कमी।
 
आपको बता दें कि रांची के रिम्स में एक मां ने अपने बच्चे को जन्म दिया था जिसका रिपोर्ट कोरोना पोजेटिव आने के बाद उसे रिम्स में ही पति पत्नी और बच्चे के साथ क्वॉरेंटाइन किया गया । जिसके बाद महिला के इलाज में लगे डॉक्टर , नर्स समेत कुल 30 लोगो को चिह्नित किया गया था। लेकिन यह कह कर किसी को क्वॉरेंटाइन नहीं किया गया की इनमें अभी कोरोना के कोई लक्षण नहीं है, रिम्स के निदेशक के अनुसार यदि हम इस तरह सभी को कोरेंटिन कर देंगे, तो मरीजोंं का इलाााज कौन करेगा ।
 
काम पर भुलाए गए डॉ और नर्स को।
 
 
फिलहाल रिम्स निदेशक ने सभी को काम पर बुला लिया है, जबकि रिम्स निदेशक ने कहा था कि 3 दिन तक गायनी वार्ड बंद रहेगा। लेकिन विपरीत परिस्थितियों को देखते हुए , बंद नही किया जा सका।आज और कल भी गायनी वार्ड में मरीज एडमिट मिले ।
 
रिम्स निदेशक डॉ डीके सिंह ने शुक्रवार की शाम में गायनी वार्ड बंद करने का आदेश दिया था। लेकिन मजबूरी को देखते हुए वार्ड को बंद नही करने के साथ ही किसी भी डॉक्टर नर्स और कर्मचारी को कोरंटिन नहीं किया गया। निदेशक की माने तो यदि सभी को कोरंटिन कर दिया गया। तो मरीज को संभालना मुस्किल हो जाएगा। फिलहाल अनुमान लगाया जा रहा है कि डॉक्टर नर्स और अन्य कर्मचारी के अलावा उक्त महिला से करीब 60 लोगों को संक्रमण होने का अनुमान लगाया जा रहा है ।

What's Your Reaction?

like
1
dislike
0
love
0
funny
0
angry
2
sad
2
wow
1