मसौढ़ी में लगा महाजाम,दिनभर रेंगते रहे वाहन,जाम हटाने में प्रशासन को छूट रहा पसीना

ओवरब्रिज निर्माण हो जाने पर बाहर से आने जाने वाले वाहन का लो लोड शहर की सड़कों पर नहीं पड़ेगा और इसका लाभ स्थानीय शहर वासियों को मिलेगा।

मसौढ़ी में लगा महाजाम,दिनभर रेंगते रहे वाहन,जाम हटाने में प्रशासन को छूट रहा पसीना
अरविंद कुमार चंद्रवंशी की रिपोर्ट//मसौढ़ी--अनुमंडल शहर में लगे महाजाम के कारण दिन भर वाहन रेंगते रहें। जाम का आलम यह रहा कि नगर मुख्यालय के मेन रोड से लेकर कर्पूरी चौक स्टेशन रोड जहानाबाद रोड धनरूआ रोड में वाहनों की लंबी कतार लगी।तपती धूप के बीच जाम में फंसे वाहन सवार लोग प्यास से बेचैन दिखे। यातायात व्यवस्था सुचारू बनाए रखने के लिए तैनात पुलिसकर्मीयों के पसीने छूट गए।
अतिक्रमण है जाम की वजह
रेलवे गुमटी और सड़क के किनारे व्याप्त अतिक्रमण जाम का मुख्य कारण है।तारेगना स्टेशन का दक्षिणी रेलवे गुमटी होकर गुजरने वाली एनएच 83 रोड पर रोजाना जहानाबाद गया समेत झारखंड इलाके के अलावे दिल्ली पंजाबी राज्य से माल लदा हजारों वाहन मसौढ़ी से होकर गुजरता है।बता दें कि दो दर्जन से अधिक रेलगाड़ियां पटना गया रेलखंड पर चलती है,जिनके निर्धारित समय पर गुजरने के वक्त रेलवे क्रॉसिंग गुमटी को बंद किया जाता है।लगभग प्रति घंटा ट्रेनों के आवागमन पर गुमटी बंद होते ही दोनों ओर जाम लगने से शहर का यातायात व्यवस्था चरमरा जाता है।मसौढ़ी में जाम से निजात और बाहर से आने वाले हजारों वाहनों के लिए सुगम यातायात व्यवस्था के लिए रेलवे गुमटी पर ओवरब्रिज निर्माण मामला केंद्र सरकार द्वारा स्वीकृति के बाद भी लटका हुआ है।ओवरब्रिज निर्माण हो जाने पर बाहर से आने जाने वाले वाहन का लो लोड शहर की सड़कों पर नहीं पड़ेगा और इसका लाभ स्थानीय शहर वासियों को मिलेगा।

Click Here To Read More

What's Your Reaction?

like
0
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
0
wow
0