मजदूर दिवस के मौके पर बसपा ने सरकार के समक्ष पांच मांग रखी।

मजदूर दिवस के मौके पर बसपा ने सरकार के समक्ष पांच मांग रखी।
अरवल -/विश्वनाथ कुमार/-बहुजन समाज पार्टी के अरवल जिलाध्यक्ष मनोज सिंह यादव ने मजदूर दिवस के अवसर पर केंद्र एवं राज्य सरकार के समक्ष अपनी मांग रखी है। मनोज सिंह ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि सरकार केवल मजदूर दिवस ही मानती है, जब मजदूरों के हित की बात सामने आती है,तो इस पर कोई विचार नही करती। इसी को लेकर आज हम लोग सरकार से मजदूरों के हितो अपनी माँग रखे है,सिर्फ मजदूर दिवस मनाने से ,मजदूरों की भलाई नही हो सकती,इसके लिए सरकार अच्छा निर्णय ले तभी मजदूर दिवस मनना सफल होगा। सरकार से मेरी मांगे यह है।
1. बिहार मे जबतक लॉक डाउन रहता है तब तक हर माह मजदूरों को भरण पोषण के लिए 10 हजार रुपए प्रतिमाह केन्द्र सरकार और बिहार सरकार दे।
2. प्रवासी मजदूर के साथ विद्यार्थियों को जल्द से जल्द घर पहुचाने का उचित प्रबंध किया जाय।साथ ही विभिन्न कारणों से देश के कई शहरों में फसे हुए बिहारी लोगों को भी लाने का प्रबन्ध किया जाय।
3. ओलावृष्टि से किसानों को हुई नुकसान का मुआवजा दिया जाए।
4. जिन मजदूरों का राशन कार्ड नही मिला है उसे भी राशन मुहैया कराई जाए।
5. कॅरोना जाँच किट कि औऱ व्यवस्था कर जाँच कि रफ्तार को तेज किया जाए।
इस मौके पर पार्टी के जिला महासचिव अखिलेश कुमार, जिला उपाध्यक्ष शिवकुमार चन्दवशी, जिला प्रभारी श्री बि बि बुधवंशी,जिला सचिव सतेन्द्र दास ,शेखर प्रसाद अशोक प्रसाद,सुनील कुमार ,मुनिलाल  सहित कई लोग मौजूद थे।

What's Your Reaction?

like
0
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
0
wow
0