हत्या के चार दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस द्वारा करवाई नही होने पर एसडीपीओ से लगाई न्याय की गुहार
एएसपी शुभम आर्य ने अक्रोशित लोगों को समझा बुझाकर शांत करवाया।लोगों को आशावस्त कराया की पुलिस इस मामले की गंभीरता पूर्वक जांच कर रही है।
अरविंद कुमार की रिपोर्ट//मसौढ़ी--घटना के चार दिन बीत जाने के बाद भी मसौढ़ी पुलिस ने नही की करवाई तो मृतक के पीड़ित परिजन समेत अन्य ग्रामीणों ने एसडीपीओ से लगाई न्याय की गुहार लगाई है।पूरा मामला,थाना क्षेत्र के उसमांचक गांव में बीते गुरुवार को गांव के तालाब में मिले एक युवक का शव बरामद हुआ था।जिसकी पहचान थाना क्षेत्र उसमांचक गांव निवासी राजीव रंजन के 20 वर्षीय पुत्र रोहित कुमार उर्फ राहुल के रूप में की गई थी।इस मामले में मृतक के पिता ने अपने पुत्र की हत्या के मामला में चार लोगों को आरोपित करते हुए प्राथमिकी दर्ज कराया था,की मेरे पुत्र की हत्या कर शव को गांव के ही सामुदायिक पोखर में डाल दिया है।मृतक के पिता ने बताया कि घटना के चार दिन बीत जाने के बाद भी पुलिसिया करवाई नही होने से सोमावर को सैंकड़ो ग्रामीण आक्रोश व्यक्त करते हुए एसडीपीओ कार्यलय पहुंचकर न्याय की गुहार लगाई।एएसपी शुभम आर्य ने अक्रोशित लोगों को समझा बुझाकर शांत करवाया।लोगों को आशावस्त कराया की पुलिस इस मामले की गंभीरता पूर्वक जांच कर रही है। जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी होगी।
Click Here To Read More