बाइक चोरी करने वाले गिरोह के मास्टरमाइंड को पुलिस ने किया गिरफ्तार

जल्द ही कई और गिरोह और उनके सदस्य और मास्टरमाइंड पर शिकंजा कसा जाएगा।

बाइक चोरी करने वाले गिरोह के मास्टरमाइंड को पुलिस ने किया गिरफ्तार

नूतन त्रिपाठी की रिपोर्ट//पटना--हाल ही में पत्रकारनगर थाना क्षेत्र में न्यू सेंट्रल अस्पताल के पास से शुभांकर सिंह की पल्सर 220 मोटरसाइकिल चोरी हो गई थी।इस आलोक में पत्रकारनगर थाना कांड संख्या-462/22 दर्ज कर अनुसंधान के क्रम में यह जानकारी मिली हैं कि नवादा जिले के सक्रिय पेशेवर चोर गिरोह का सरगना बहादुरपुर के रवि जी के मकान में फ्लैट ले के रहता हैं। और अपने साथ 05-06 सक्रिय मोटरसाइकिल चोर को रखता हैं। यह गिरोह शहर के विभिन्न क्षेत्रों से मोटरसाइकिल चुरा कर शहर के विभिन्न पार्किंग क्षेत्र में मोटरसाइकिल को लगा देते हैं। इसके बाद इस गिरोह के सदस्य प्रति दिन नवादा से आ कर मोटरसाइकिल को वहां ले जाते हैं।ये सब चोरी की गई गाड़ियों को नवादा स्तिथ राजीव कुमार को दे दिया जाता हैं। जहां से वो इन सब मोटरसाइकिल को बंगाल भेज देता हैं। पुलिस को यह जानकारी मिलते ही बहादुरपुर वाले रवि जी के फ्लैट पर छापेमारी की गई जहा से इस गिरोह का सरगना ज्योति कुमार भागने में सफल हुआ। उसका पीछा करते हुए कांड के अनुसंधानकर्ता सफीउल्लाह अंसारी (S.I) दो दिनों तक नवादा में असूचना संग्रह करने के बाद अनन्थः गिरोह के मास्टरमाइंड को काजीचक, नवादा से गिरफ्तार किया गया। इसके निशानदेही पर पटना के ममता होटल, न्यू बायपास से चोरी की गई एक और मोटरसाइकिल बरामद की गई हैं।गिरोह के अन्य सदस्यों को पकड़ने के लिए छापेमारी की जा रही हैं। पत्रकारनगर थाना प्रभारी, श्री मनोरंजन भारती से हुई बातचीत से यह पता चला के ज्योति कुमार पहले भी गाड़ी चोरी के सिलसिले में नवादा जेल में बंद था।इसके द्वारा कई और गिरोह का भी जानकारी पुलिस को प्राप्त हुई हैं जिनके तार बिहार के कई शहरों में अंजाम दी जाने वाली गाड़ियों की चोरी के वारदात से जुड़े हैं। जल्द ही कई और गिरोह और उनके सदस्य और मास्टरमाइंड पर शिकंजा कसा जाएगा।


Click Here To Read More

What's Your Reaction?

like
0
dislike
1
love
1
funny
0
angry
0
sad
0
wow
0