अथमलगोला में मानव श्रृंखला के प्रति लोगो मे दिखा जबर्दस्त उत्साह।

People show tremendous enthusiasm towards human chain in Athmalgola

अथमलगोला में मानव श्रृंखला के प्रति लोगो मे दिखा जबर्दस्त उत्साह।

 बाढ़-(प्रिया सिंह की रिपोर्ट)-जल जीवन हरियाली के मुद्दे पर रविवार को बनी ऐतीहासिक मानव श्रृंखला के मौके पर मौसम के सर्द मिजाज को धत्ता बताते हुए हजारों लोगों का हुजूम ह्यूमैन चैन के समर्थन में सड़कों पर एकजुट नजर आए।विदित हो कि पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार रविवार को साढ़े ग्यारह बजे दिन से 12 बजे दिन तक मानव श्रृंखला का निर्माण करना था।इस संबंध में अंचलाधिकारी अथमलगोला पंकज कुमार ने बताया कि श्रृंखला में अनुमान से ज्यादा लोगों ने भाग लिया।जीविका की करीब 8000 दीदियों ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई है।13 सेक्टर में जगह जगह पर पीने का पानी ,बिस्किट,और दवाओं की व्यवस्था रखी गई थी।और उद्घोषणा प्रणाली द्वारा सभी सेक्टर में घूम कर दिशा निर्देश दिया जा रहा था।वहीं थानाध्यक्ष उत्तम कुमार ने बताया कि पूरे मानव श्रृंखला पथ पर सुरक्षा के व्यपाक प्रबंध किए गए थे।आवागमन में व्यवधान न आये इसका ख्याल रखते हुए वाहन चालकों को गति नियंत्रित कर वाहन चलाने का निर्देश दिया जा रहा था।श्रृंखला समाप्ति के पश्चात भाग लेने वालों से पूरा पथ जब तक खाली नही हुआ तब तक पुरुष एवं महिला बलों ने अपनी जिम्मेवारी बखूबी निभाई।बहरहाल सरकारी एवं गैर सरकारी जन जन के सहयोग से मानव श्रृंखला अभूतपूर्व रूप से सफल रही।


Click Here To Read More

What's Your Reaction?

like
1
dislike
0
love
0
funny
1
angry
0
sad
0
wow
0