चिकित्सक के निजी क्लिनिक परिसर में शराब की बोतल एवं जूठे बर्तन फेंके जाने से लोग परेशान

चिकित्सक के निजी क्लिनिक परिसर में शराब की बोतल एवं जूठे बर्तन फेंके जाने से लोग परेशान

छपरा/सारण(कन्हैया कुमार सिंह की रिपोर्ट)-मशरक प्रखंड के मुन्नी मोड़ स्थित डॉ शैलेन्द्र कुमार सिंह के निजी क्लिनिक आरोग्य मंदिर परिसर में शुक्रवार की रात्रि असामाजिक तत्वों द्वारा शराब की खाली बोतलें फेकी गयी। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची मशरक पुलिस ने फेंकी गयी शराब की बोतलें अपने कब्जे में लेकर जांच में जुट गयी। चिकित्सक डॉ शैलेन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि रात्रि में गेट के पास स्विफ्ट डिजायर कार खड़ी हुई। कम्पाउंडर रुम का दरवाजा खोलकर बाहर निकला। तब तक वाहन पर सवार अज्ञात लोगों ने शराब की करीब 50 खाली बोतलें और जुठा प्लेट ग्लास फेक कर फरार हो गए।

एक माह पूर्व इसी मार्ग में करीब सौ गज की दूरी पर स्थित नागेश्वर मेमोरियल हास्पिटल परिसर में असामाजिक तत्वों द्वारा शराब की दर्जनों बोतलें फेंकी गई थी।वही कुछ महीनों पहले मशरक प्रखंड के मुखिया संघ के अध्यक्ष व मुखिया प्रतिनिधि अमर सिंह के कार्यालय पर भी खाली बोतलें और जूठी पत्तल फेकी गई थी। जिसमें घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हुए थी और मशरक थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी। जिसे लेकर अस्पताल में भर्ती मरीजों में अफरा-तफरी का माहौल बन गया था। किसी चिकित्सक के निजी क्लिनिक परिसर में शराब की बोतल फेकना काफी निंदनीय घटना है। ऐसे शरारती तत्वों पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए।

कोरोना वारियर्स के रूप में एक तरफ चिकित्सक और स्वास्थ्य कर्मियों पर फुल वर्षा हो रही है वही मशरक में चिकित्सक के क्लिनिक में शराब की बोतलें फेकने की घटना शर्मसार कर रही है।

What's Your Reaction?

like
1
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
0
wow
0