जाके राखो साईयां,मार..-विक्रमशिला एक्सप्रेस की कई बोगियां मां और दो बच्चों के ऊपर से गुजरी,फिर भी सुरक्षित

बच्चों का पिता भी लगेज छोड़कर चलती ट्रेन से कूदा और रेल पुलिस के सहयोग से मां और बच्चों का कराया प्राथमिक उपचार

जाके राखो साईयां,मार..-विक्रमशिला एक्सप्रेस की कई बोगियां मां और दो बच्चों के ऊपर से गुजरी,फिर भी सुरक्षित

प्रिया सिंह की रिपोर्ट//बाढ़--विक्रमशिला एक्सप्रेस ट्रेन से बाढ़ से नई दिल्ली जा रहा एक परिवार अपने रिजर्वेशन टिकट के साथ प्लेटफार्म संख्या तीन पर पहुंचा।इस दौरान ट्रेन भी प्लेटफार्म पर आ गई। लेकिन भीड़ इस कदर थी ट्रेन पर चढ़ने के दौरान मां और उसके दो बच्चे प्लेटफार्म से नीचे गिर गया।जिसको देखकर लोग शोर मचाने लगे।लेकिन तकदीर को कुछ और ही मंजूर था। दोनों बच्चों को अपने सीने से लगाकर पटरी और प्लेटफार्म के बीच महिला पड़ी हुई रही।जिसके बाद महिला के ऊपर से कई बोगियां पर कर गई। इस दौरान लोगों ने समझा कि महिला की जान चली गई।

लेकिन ट्रेन गुजरने के साथ ही महिला रेल पुलिस के जवान विनीता ने महिला को उठाते हुए दोनों बच्चों को अपने गोद में ले लिया और उसे उठाकर रेल पुलिस थाना पहुंचकर मामले की जानकारी अधिकारी को दिया। इस दौरान रवि नमक पति अपना बैग छोड़कर ही ट्रेन से कूद पड़े और फिर बाल बच्चों को लेकर प्राथमिक उपचार करने के लिए अस्पताल गया लगेज छूटने की जानकारी 139 पर देते हुए दूसरे ट्रेन से दिल्ली जाने की तैयारी करने लगे रवि कुमार मूल रूप से बेगूसराय का रहने वाला है अपने छोटे-छोटे बच्चों के साथ विक्रमशिला एक्सप्रेस ट्रेन से कोच संख्या 8 में सवार होकर दिल्ली जाने की तैयारी को देखने वाले लोग हैरत में रह गए।वहीं प्लेटफार्म पर लोगों की भीड़ लग गई।


Click Here To Read More

What's Your Reaction?

like
0
dislike
0
love
1
funny
0
angry
0
sad
0
wow
0