भाजप पूर्व विधायक ने घर वापसी की मंजूरी हेतु पीएम के प्रति किया अभार प्रकट 

भाजप पूर्व विधायक ने घर वापसी की मंजूरी हेतु पीएम के प्रति किया अभार प्रकट 

छपरा -/मशरक(सारण)-(कन्हैया कुमार सिंह की रिपोर्ट)-वरीय भाजपा नेता एवं बनियापुर के पूर्व विधायक तारकेश्वर सिंह ने अपने आवास पर आयोजित प्रेस वार्ता मे कहा कि लॉक डाउन के कारण दूसरे राज्यों में जो छात्र,मजदूर, पर्यटक वगैरह फंसे हुए है।उन्हें अपने घर जाने की अनुमति देने के लिए देश के यशश्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी का आभार व्यक्त करता हूँ।उन्होंने कहा कि  प्रधानमंत्री श्री नरेंद मोदी से वीडियो कंफ्रेसिंग के दौरान लगातार इस मुद्दे पर चर्चा करते रहे हैं।उन्होंने बिहार के मुख्यमंत्री नितीश कुमार, उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी एवं भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष एवं सांसद संजय जयसवाल के प्रति भी अभार प्रकट किया है।

बताते चलें कि विभिन्न प्रदेशों में सबसे ज्यादा प्रवासी मजदूर बिहार के सारण जिले से है।श्री सिंह ने कहा कि केन्द्र से अनुमति मिलने से लाखों लोग लाँकडाउन के नियमों का पालन करते हुए सम्मान और समुचित सुरक्षा के साथ जल्द ही अपने लोगों के बीच होंगे।पूर्व विधायक ने सभी छात्र,प्रवासी मजदूर एवं पर्यटकों का भी अभार व्यक्त किया जिन्होंने बड़े धैर्य के साथ रहे और राजनीतिक बहकावे के बाबजूद भी लाँकडाउन का उलंघन नहीं किया ।वही अंबाला यमुना नगर से पैदल चलकर सारण जिले के मशरक थाना क्षेत्र के सेरुकहां गांव के सात मजदूरों ने आठ दिन पर अपने घर पहुने से पहले कोरोनटाइन सेन्टर गनौली पर पहुंच अपनी जांच कराकर चौदह दिन सेन्टर पर रहने की बात कही ।

What's Your Reaction?

like
1
dislike
1
love
0
funny
1
angry
1
sad
0
wow
0