दीदारगंज पुलिस ने अवैध शराब के खिलाफ चलाया अभियान, कई भट्ठियों को किया ध्वस्त

बाइक और ऑल्टो कार के साथ अंग्रेजी शराब भी बरामद,दो गिरफ्तार

दीदारगंज पुलिस ने अवैध शराब के खिलाफ चलाया अभियान, कई भट्ठियों को किया ध्वस्त

प्रिया सिंह की रिपोर्ट//पटना--नव वर्ष 2024 की खुशियों में और इजाफा करने के मद्देनजर जहां शराब माफिया सभी तरह की जुगत लगा रहें हैं।वहीं बिहार पुलिस भी तत्त्परता के साथ बिहार राज्य में पुर्णतः शराबबंदी कानून लागू होने को ध्यान में रखते हुए वरीय अधिकारियों के निर्देशानुसार शराब माफियाओं को सबक सिखाने में कोई कसर नही छोड़ना चाह रही है।इसी क्रम में जिलांतर्गत दीदारगंज थाना की पुलिस ने अवैध शराब के खिलाफ जमकर अभियान चलाया है।इस सम्बंध में जानकारी देते हुए पुनि सह थांनाध्यक्ष राजीव रंजन सिंह ने बताया कि थाना क्षेत्र के विभिन्न इलाके में अवैध शराब के खिलाफ जमकर छापेमारी अभियान चलाया गया।

जिसमें कई शराब की भट्ठियों को ध्वस्त करते हुए शराब निर्माण में प्रयुक्त उपकरण एवं सैकड़ों लीटर निर्मित एवं अर्धनिर्मित देशी चुलाई शराब को नष्ट कर दिया गया।वहीं थाना पुलिस पदाधिकारी निखिल कुमार और विक्की पासवान के नेतृत्व में थाना पुलिस बल के साथ कि गई छापेमारी में दो तस्करों को गिरफ्तार करने में सफलता मिली है।साथ ही 172 पीस फ्रूटी पैक,24 पीस इम्पीरियल ब्लू विदेशी शराब और 92 लीटर देशी चुलाई शराब बरामद किया है।वहीं एक बाइक और एक आल्टो कार भी जप्त किया गया है।उन्होंने बताया कि इस तरह की करवाई आगे भी जारी रहेगी।


Click Here To Read More

What's Your Reaction?

like
0
dislike
1
love
0
funny
0
angry
0
sad
0
wow
0