पटना- -/कुन्दन पांडेय-/ बिहार के कई जिलों में कोरोना मरीजो की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। और पूरे बिहार में कोरोना पोजेटिव मरीजो की संख्या लगातार बढ़ रही है, कल बिहार में कोरोना पोजेटिव मरीजो की संख्या की बात करे तो 126 था। आज की बात करे तो कोरोना पोजेटिव मरीजो की संख्या 141 हो गई है। इसी आकड़े से ही साफ पता चलता है कि बिहार में कोरोना का मामला तेजी से बढ़ रहा है।
आज बुधवार की बात करे तो केवल पटना जिले में कोरोना पोजेटिव के 7 से ज्यादा मामला सामने आया है, और पटना समेत कई जिला रेड ज़ोन में चला गया है।
यहाँ मिला है कोरोना पोजेटिव मामला।
पटना के रामकृष्णा नगर थाना क्षेत्र के ढेलवा गांव में कोरोना पोजेटिव का मामला सामने आया है। जो बाढ़ अनुमंडल के सालिमपुर थाना क्षेत्र से जुड़ा है। कोरोना पोजेटिव वेक्ति दिल्ली से पटना अपने भाई के पास परसो यानी सोमवार को आया था।
युवक को देख ग्रमीणों ने युवक को गांव में प्रवेश करने नही दिया। लोगो के विरोध के कारण युवक को रोड पर ही खड़ा रहना पड़ा। जिसके बाद रामकृष्णा नगर थाने को ग्रामीणों ने सूचना दिया कि एक युवक दिल्ली से आया है। सूचना प्राप्त होते ही मौके पर पहुँची पुलिस ने युवक को कोरोना टेस्ट कराने की सलाह दी।
जाँच में निकला कोरोना
पुलिस के आदेश पर सोमवार को युवक जाँच कराने अपने भाई के साथ NMCH गया। जाँच सेंपल लेने के बाद , डॉ ने उक्त दिल्ली से लौटे वेक्ति को घर मे ही कोरेन्टीन रहने की सलाह दी। जिसके बाद दिल्ली से लौटा युवक रामकृष्णा नगर थाने के ढेलवा अपने गांव चला गया।
रिपोर्ट पोजेटिव के बाद हरकत में आया प्रशासन।
चुकी दिल्ली से लौटा युवक को कोरोना का कोई सिम्टम नही था। उसके बाबजूद जब कोरोना रिपोर्ट पोजेटिव आया, तो प्रशासन सक्ते मे आ गया।जिसके बाद उक्त युवक की तलाश करते हुए दल - बल मेडिकल के साथ पुलिस मरीज के घर पहुँची,और युवक को अपने साथ कोरंटिन सेंटर ले गई।
कई लोग है संदेह के घेरे में
फिलहाल प्रशासन यह पता करने में जुटी है,कि उक्त कोरोना पोजेटिव मरीज के संपर्क में कौन कौन आया है। क्योंकि युवक दिल्ली से पटना और पटना आने के बाद किस - किस लोगो से मिला है, युवक की सूचना पर पहुँची पुलिस क्या उसके संपर्क में आये है। उसके भाई का बेउर थाना क्षेत्र में खटाल है । क्या युवक वहाँ भी गया था। फिलहाल कई बिंदु पर जाँच चल रही है।