ऑपरेशन मुस्कान के तहत रेल यात्रियों को लौटाया गया रिकवर मोबाइल

बाढ़ रेल पुलिस में भी दर्ज कराए गए मामले में से पांच मोबाइल लोगों को मुहैया कराया गया।

ऑपरेशन मुस्कान के तहत रेल यात्रियों को लौटाया गया रिकवर मोबाइल

प्रिया सिंह की रिपोर्ट//पटना रेल जोन के द्वारा विगत 7 जून से ऑपरेशन मुस्कान कार्यक्रम चलाकर स्टेशन परिसर या फिर रेल में मोबाइल चोरी की घटनाओं को सनहा दर्ज करते हुए रेल पुलिस में टेक्निकल सेल के माध्यम से मोबाइल का सीडीआर निकालने के बाद मोबाइल को रिकवर करने में इन दोनों बेहतर सफलता हासिल की है।पटना रेल एसपी के मुताबिक अब तक आठ बार कैंप लगाकर या रेल यात्रियों का मोबाइल लौट आया गया है।जिसके तहत1129 मोबाइल रेल यात्रियों को लौटाया गया है।जिसकी लागत एक करोड़ 70 लाख रुपया बताई जाती है।रेल एसपी अमरितेंदु कुमार ठाकुर ने बताया कि इस अभियान के तहत मोबाइल चोरी की घटनाओं पर लगाम लगेगी। साथ ही अधिकांशत चोरी के मोबाइल से ही साइबर क्राइम की घटना को शातिर अंजाम देते हैं जिस पर भी विराम लगेगा। बाढ़ रेल पुलिस में दर्ज कराए गए मामले में आज पांच मोबाइल लोगों को मुहैया कराया गया।वहीं रेल एसपी के मुताबिक 154 मोबाइल आज लौटाया गया है जो की विभिन्न रेल स्टेशनों से यात्रियों का मोबाइल चोरी हुआ था। रेल पुलिस के इस अभियान से लोगों के सामान मिल जाने पर काफी खुशी देखी गई।


Click Here To Read More

What's Your Reaction?

like
0
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
0
wow
0