छोटे मासूम बच्चे पर आदमखोर बने चार कुत्तों ने हमला कर उसे किया गंभीर रूप से जख्मी

गर्मी के समय में कुत्ते आदमखोर हो जाते हैं और अकेले बच्चे को देखकर हमला कर देते है ये मौसम का असर है।ऐसे समय में परिजनों को अपने बच्चों को कुत्तों से दूरी बनाकर रखना चाहिए।

छोटे मासूम बच्चे पर आदमखोर बने चार कुत्तों ने हमला कर उसे किया गंभीर रूप से जख्मी

बेगूसराय--जिला में अब तक ऐसे कई मामले सामने आए है जहां कुत्तों के द्वारा बच्चो को निशाना बनाया गया है।इसी कडी में एक बार फिर चार कुत्तों के द्वारा एक मासूम बच्चे को अपना निशाना बनाया गया है। जिसकी चपेट में बच्चा बुरी तरह से घायल हो गया है। जिसका ईलाज सदर अस्पताल बेगूसराय के पीडिया वार्ड में चल रहा है। इस संबंध में परिजन बताते हैं कि अगर मौके पर उनके बच्चे की दादी नहीं पहुंचती तो कुत्ते बच्चे को मार डालते। बच्चे की पहचान वार्ड 21 शिव स्थान बिहट के राजकुमार पासवान के पुत्र युवराज कुमार के रुप में की गईं है। घटना के संबंध में घायल के परिजन उपेंद्र पासवान ने बताया कि घर के समीप एक बालू का डिपो है। जहां पर गर्मी से बचने के लिए कुत्ते बैठे रहते है। इसी क्रम में बच्चा अपने दादी के साथ खेत गया था। जिसके बाद दादी खेत से लाए गए जलावन को घर रखने गईं।तब तक चार कुत्ते ने बच्चे पर हमला कर दिया । इसी बीच दादी जब घर से बहार निकली तो देखा की कुत्ता बच्चे को नोच खसोट कर रहे है। फिर जैसे तैसे बच्चे को बचाया जा सका नही तो कुत्ते बच्चे को मार डालते। इस संबन्ध में सदर अस्पताल के मेडिकल ऑफिसर अभिषेक आनंद ने बताया कि गर्मी के समय में कुत्ते आदमखोर हो जाते हैं और अकेले बच्चे को देखकर हमला कर देते है ये मौसम का असर है।ऐसे समय में परिजनों को अपने बच्चों को कुत्तों से दूरी बनाकर रखना चाहिए। परिजन द्वारा सावधानी नहीं बरतने पर ऐसी घटना घट सकती है।


Click Here To Read More

What's Your Reaction?

like
0
dislike
1
love
0
funny
0
angry
0
sad
0
wow
0