आटा चक्की की चपेट में आने से एक बच्चे की हुई दर्दनाक मौत
स्थानीय चिकित्सक के यहां इलाज के लिए ले जाया गया।जहाँ इलाज के दरम्यान इसकी मौत हो गई है।
लखीसराय -- जिले के चानन थाना क्षेत्र के मानपुर गांव में आटा चक्की मील के चपेट में आने से दस वर्षीय बच्चे की मौत हो गई।बच्चा खेलते हुए घर में लगे आटा चक्की मील के फीता की चपेट में आ गया।जिस कारण बच्चे की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि बच्चे अपने ननिहाल मानपुर गांव आया हुआ था। मृतक बालक की पहचान रामगोपाल वर्मा का भांजा अनूप कुमार के रूप में हुई है। इस संबध में रामगोपाल वर्मा ने बताया कि घर का ही दो बच्चा खेल रहा था।अचानक आटा चक्की मील के पास रूम में चला गया। जिसके कारण मील में लगे फीता की चपेट में आने पर वह काफी घायल हो गया था। स्थानीय चिकित्सक के यहां इलाज के लिए ले जाया गया।जहाँ इलाज के दरम्यान इसकी मौत हो गई है।हालांकि दुसरी ओर इस संबंध में चानन थानाध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि इस बात की जानकारी नही है । सूचना पर विशेष जानकारी दी जायेगी।
Click Here To Read More