पटना में धसा रोड, आवागमन बंद, खतरे में मोहल्ले के कई मकान।

पटना में धसा रोड, आवागमन बंद, खतरे में मोहल्ले के कई मकान।

पटना में धसा रोड, आवागमन बंद, खतरे में मोहल्ले के कई मकान।
पटना/ पटना से बड़ी खबर आ रही है, जहाँ हाल ही में बनाये गए रोड धस गया है। आपको बतादे की 20 साल बाद यह रोड बनने के बाद यहाँ  रहने वालों को राहत हुई थी ,लेकिन लापरवाही का आलम ने इस रोड को अपनी आवेश में ले लिया है।
घटना पटना के रामकृष्णानगर थाना क्षेत्र स्थित पूर्वी रामकृष्णानगर बाईपास का है, जहाँ श्री रवि होम प्राइवेट लिमिटेड नामक कंस्ट्रक्शन कंपनी द्वारा नियमों की अनदेखी करते हुए मॉल का निर्माण कराया जा रहा था। जिसके बाद यह हादसा हुआ है, हादसे के बाद जहां मोहल्ले के लोगों में आक्रोश है ,तो वही कंस्ट्रक्शन कंपनी की लापरवाही भी साफ दिखाई दे रही है। आपको बता दें कि कंस्ट्रक्शन कंपनी जिस मॉल का निर्माण कर रही है उस केंपस में करीब 32 से 40 फिट गड्ढा करके मिट्टी निकाला गया जानकारी के अनुसार जब भी इतनी गहराई से मिट्टी को निकाला जाता है तो कैंपस के रेडियस से 5 फीट छोड़कर मिट्टी निकाला जाता है, जबकि कंस्ट्रक्शन कंपनी के द्वारा रोड से मात्र एक 2 फीट छोड़कर मिट्टी को निकाला गया है। bn24live की टीम  घटनास्थल पर मौजूद है। थोड़ी देर में और अपडेट लेकर हम होंगे हाजिर।

Click Here To Read More

What's Your Reaction?

like
5
dislike
0
love
0
funny
0
angry
4
sad
0
wow
0