बिजली की चिंगारी से खेत में लगी आग,10 बीघे में लगी गेहूं की फसल जलकर राख

मुखिया रवीश चंद्रभूषण उर्फ रविराम ने सभी पीड़ित किसानों को आपदा के तहत नुकसान फसल की मुआवजा दिलाने की बात कही।

बिजली की चिंगारी से खेत में लगी आग,10 बीघे में लगी गेहूं की फसल जलकर राख

अभय कुमार अभय की रिपोर्ट//लखीसराय --जिले के नक्सल थाना क्षेत्र के गोहरी पंचायत के अंतर्गत सोमनगर गांव के बहियार में मंगलवार के दोपहर बाद बिजली के तार से निकली चिंगारी खेत में गिरने से लगभग 10 बीघा में लगी गेहूं की  फसल जलकर राख हो गया। आग की लपेट देखकर ग्रामीण दौड़ पड़े। लोगों ने पम्प सेट, लाठी डंडे से पीठ पीठकर आग पर काबू पाया गया। थाना क्षेत्र के ग्राम सोभनगर निवासी रंजन यादव, देवनंदन यादव, अरुण यादव सहित आधा दर्जन किसानों के गेहूं फसल जलकर राख हो गया। वही फसल के ऊपर से गुजर रहे 11000 बिजली के तार से निकली चिंगारी से पूरी फसल में आग लग गई। जिसके चलते खेत के गेहूं फसल जलकर राख हो गया । इस घटना की सूचना मिलते घटना स्थल पर पहुंचे गोहरी पंचायत के मुखिया रवीश चंद्रभूषण उर्फ रविराम ने सभी पीड़ित किसानों को आपदा के तहत नुकसान फसल की मुआवजा दिलाने की बात कही।


Click Here To Read More

What's Your Reaction?

like
0
dislike
1
love
0
funny
0
angry
0
sad
1
wow
0