डोली की जगह उठानी पड़ी पिता को अर्थी, शादी से पहले सांप काटने से युवती की मौत

शादी का खुशियां मातम में बदल गया। परिवार सहित गांव में शोक का माहौल है।

डोली की जगह उठानी पड़ी पिता को अर्थी, शादी से पहले सांप काटने से युवती की मौत

अभय कुमार अभय की रिपोर्ट//लखीसराय--जिले के चानन थाना क्षेत्र अंतर्गत भंडार इंदिरा मैदान गांव में छत पर सो रही युवती को सांप ने काट लिया। परिजन झारफूक के लिए उसे लक्ष्मीनिया गांव ले गए। जहां बाबा ने नब्ज देखकर उसे मृत घोषित कर दिया। आगामी 21 अप्रैल को युवती की शादी होनी थी। शादी की तैयारी जोड़ों पर चल रही थी। लेकिन शादी से 8 दिन पहले ही उसकी मौत हो जाने से परिजन में कोहराम मच गया है। जिस बेटी की डोली उठने की अरमान लिए परिजन वालों ने शादी की तैयारी में लगा था। बरात आने के 8 दिन पहले उसकी अर्थी उठानी पड़ गई। शादी का खुशियां मातम में बदल गया। परिवार सहित गांव में शोक का माहौल है। प्राप्त जानकारी के अनुसार भंडार इंदिरा मैदान का निवासी लौरंगी मांझी के 20 वर्षीय पुत्री निशा कुमारी को छत पर सोए अवस्था में सांप काटने से उसकी मौत हो गई। मृतक निशा के पिता ने बताया कि शाम को सभी लोग खा पीकर सो गए निशा भी छत पर जाकर सो गई। आधी रात में नींद में उसे महसूस हुआ कि उसके नाक में कुछ काट लिया है। यह बात उसने अपने घर वालों को नहीं बताई और फिर सो गई। पुन शुक्रवार के अहले सुबह उसकी मां ने उसे जगाने गई तो उसे बेहोश अवस्था में पाई। परिजनों ने झारफूक के लिए लक्ष्मीनिया ले गए जहां मंत्री ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे संग्रामपुर पंचायत के मुखिया दीपक सिंह, पंसस निरंजन पासवान ने मृतक के परिजन को सान्त्वना दिलाई। इस घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दी। मौके पर पहुंचे पुलिस ने जांच पड़ताल के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल लखीसराय भेजा गया है ।


Click Here To Read More

What's Your Reaction?

like
0
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
4
wow
0