श्री श्री 1008 लक्ष्मीनारायण महायज्ञ की सभी तैयारियां पूरी, निकलेगी भव्य कलश शोभायात्रा

अयोध्या से प्रवचन कर्ता के रूप में श्री किशोरी गौरी प्रिया जी एवं शैलेश बापु जी महाराज और राशलीला मंडली बृंदावन मथुरा से पधार रहे हैं।

श्री श्री 1008 लक्ष्मीनारायण महायज्ञ की सभी तैयारियां पूरी, निकलेगी भव्य कलश शोभायात्रा

अभय कुमार अभय की रिपोर्ट//लखीसराय-- जिले चानन प्रखण्ड के जानकीडिह बेलदरिया पंचायत के अन्तर्गत धनवह गांव में 24 अप्रैल से 2 मई तक श्री श्री 108 लक्ष्मीनारायण महायज्ञ का आयोजन किया जा रहा है। इस महायज्ञ के लिए बुधवार 24 अप्रैल सुबह 1100 सौ कुमारी कन्याओं एवं महिलाओं के द्धारा भव्य कलश शोभायात्रा निकाली जाएगी। यज्ञ समिति के सदस्य पप्पू कुमार ने बताया कि कलश शोभायात्रा यात्रा एवं 9 दिवसीय श्री श्री लक्ष्मीनारायण महायज्ञ की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। समस्त ग्रामीण यज्ञ की सफलता के लिए तन मन से उत्साह पूर्वक जुटे हुए हैं। उन्होंने बताया कि गाजे बाजे के साथ भव्य कलश यात्रा की तैयारी की गई है। संयोजक आचार्य जी जयदेव जी महाराज प्रदेश अध्यक्ष सनातन धर्म महासभा ( बिहार) के देख रेख में यज्ञ का आयोजन किया जा रहा है। इस यज्ञ में अयोध्या से प्रवचन कर्ता के रूप में श्री किशोरी गौरी प्रिया जी एवं शैलेश बापु जी महाराज और राशलीला मंडली बृंदावन मथुरा से पधार रहे हैं। संगीतमय कथा का आयोजन होगा। आसपास के लोग इस यज्ञ को लेकर काफी उत्साहित हैं। यज्ञ में कथा प्रवचन श्रवण से लोगों को सत्य के मार्ग पर चलने की प्रेरणा मिलेगी। यज्ञ मे आयोजनकर्ता द्वारा भव्य और विशाल यज्ञवेदी के साथ साथ कथा श्रवण के लिए श्रद्धालुओं को बैठने के लिए पंडाल आदि की सुंदर व्यवस्था की गई है।  यज्ञ में आये श्रद्धालुओं को कोई परेशानी नही हो इसके लिए यज्ञ समिति के लोग पूरी तैयारी कर  ली हैं।

यज्ञ में श्रद्धालुओं के मनोरंजन के लिए यज्ञ मैदान को मीनाबाजार, झूला, तारामाची,सहित अन्य झूलों से सजाया गया है । गर्मी काफी बढ़ गई है इसके लिए कमिटी के लोग यज्ञ में आने वाले लोगों के लिए पीने का पानी की जगह जगह व्यवस्था कर रहे हैं। प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि दिनेश यादव ने बताया कि कलश शोभा यात्रा एवं यज्ञ की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है।


Click Here To Read More

What's Your Reaction?

like
1
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
0
wow
0