असामाजिक तत्त्वों ने लूटपाट की कोशिश में विफल होने पर तीन लोगों को मारपीट कर किया जख्मी
असामाजिक तत्वों के खिलाफ बाढ़ थाने में शिकायत की गई है। मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस छानबीन में जुट गई
प्रिया सिंह की रिपोर्ट//बाढ़--थाना क्षेत्र के चोंदी पर स्थित एक लाई कारोबारी के घर में 6 की संख्या में घुसे असामाजिक तत्वों ने परिवार के लोगों को बंधक बनाकर मारपीट की एवं लूटपाट करने का प्रयास किया। पीड़ित ने बताया कि 6 की संख्या में लोग घुस आए और पिस्टल के बट एवं चाकू से हमला बोल दिया।जिससे शरीर पर चाकू के प्रहार के कई जगह पर निशान हो गए तथा लाई दुकान के मालिक राजकुमार का माथा फाड़ दिया गया। इस हमले में 3 लोग घायल हो गए। इस बाबत असामाजिक तत्वों के खिलाफ बाढ़ थाने में शिकायत की गई है। मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस छानबीन में जुट गई है।
Click Here To Read More