शेखपुरा में विधान सभा चुनाव को लेकर रालोसपा का जनसम्पर्क अभियान शुरू।

शेखपुरा में विधान सभा चुनाव को लेकर रालोसपा का जनसम्पर्क अभियान शुरू।

शेखपुरा(धीरज सिन्हा की रिपोर्ट) - विधानसभा चुनाव की तैयारी को लेकर रालोसपा का जनसंपर्क अभियान तेज हो गया है। रालोसपा के राष्ट्रीय महासचिव राहुल कुमार के नेतृत्व में शेखपुरा नगरपालिका के गिरिहिण्डा , बुधौली,महादेव नगर, चकदीवान, पुलपर, अहियापुर एवं मदारी गांव का दौरा किया गया और प्रदेश महासचिव बिपिन चौरसिया एवं जिला अध्यक्ष महेंद्र कुशवाहा के नेतृत्व में धारी ,लहना ,लोहान, लुटौत एवं दर्जनों गांव की दौरा किया गया ।रालोसपा के प्रदेश महासचिव प्रमोद यादव भी अरियरी प्रखंड के डीहा, इटहरा, एकराय में पार्टी के साथियों से भेंटकर चुनाव में सक्रिय भूमिका निभाने के लिए प्रेरित किया।दौरे के क्रम में जनता के बीच काफी नाराजगी सरकार एवं क्षेत्रीय प्रतिनिधि के प्रति देखा गया जहां सरकार के द्वारा विकास की दावा किया जाता है लेकिन जमीन पर कुछ और ही देखने को मिलता है पानी ,बिजली , सड़क, राशन कार्ड को लेकर  गुस्से में जनता है जनता के द्वारा कहा जा रहा है कि यह सरकार सिर्फ पिछले 15 साल की डर दिखाकर हम लोग को बुड़बक बना रही है लेकिन वह अपना 15 साल की काम पर कोई चर्चा करने के लिए तैयार नहीं है शेखपुरा की जनता ने तय किया है कि इस बार एक नए प्रतिनिधि शेखपुरा विधानसभा से भेजने का  काम करेंगे इस जनसंपर्क अभियान में रालोसपा के सूचना तकनीकी एवं प्रशिक्षण प्रकोष्ठ के महासचिव प्रेम कुमार गुप्ता ,गुड्डू कुमार ,दिवाकर कुमार ,रिकी पांडे, विकास यादव, गौतम साह एवं दर्जनों लोग साथ में सभी गांव का दौरा किये।

What's Your Reaction?

like
0
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
0
wow
0